औरंगाबाद के देव स्थित पाताल गंगा मठ के आस पास सीआरपीएफ बटालियन के सहयोग से हुआ वृक्षारोपण
औरंगाबाद जिले के देव सूर्य मंदिर से 1 किलोमीटर की दूरी पर स्थित पातालगंगा मठ स्थित तालाब के आसपास के इलाको में सीआरपीएफ 47 बटालियन सी कंपनी देव द्वारा जन्माष्टमी के पावन अवसर पर वृक्षारोपण किया गया ।
इस दौरान लगभग 100 वृक्ष लगाए गए तथा जल्दी ही फलदार वृक्ष भी लगाए जाएंगे ।इस अवसर पर सीआरपीएफ 47 बटालियन सी कंपनी के इंस्पेक्टर जुंगी लाल राय ने पीपल का पौधा लगाकर वृक्षारोपण का शुरुआत किया । इस दौरान पत्रकार आशुतोष मिश्र,ज्योतिषाचार्य भैरवी सुबोध , स्थानीय युवक रोहित कुमार,प्रकाश कुमार,छोटू कुमार ने भी वृक्ष लगाकर अपना योगदान दिया ।
इस अवसर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम में सम्मलित ज्योतिषाचार्य भैरवी सुबोध ने कहा कि वृक्षारोपण जब मन करे तब करें । उन्होंने कहा की धार्मिक जगहों के आस पास पीपल , बरगद , पांकड ,निम जैसे महत्वपूर्ण वृक्षों का होना अत्यंत आवश्यक है । उन्होंने कहा कि प्रकृति की रक्षा समाज के हर व्यक्ति का दायित्व है और सभी को अपने दायित्वों का निर्वहन करना चाहिए ।
वहीं इंस्पेक्टर जूंगी लाल राय ने कहा कि वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान वृक्ष लगाने का कार्य किया । वृक्षारोपण में एक अलग अनुभूति है । उन्होंने कहा कि हमारे पूर्वजों ने अगर जगह जगह वृक्ष नहीं लगाए होते तो आज हम छाया ढूंढ रहे होते । हमे अपनी आने वाली पीढ़ी के लोगो के लिए आगे बढ़कर वृक्षारोपण करना चाहिए ।