औरंगाबाद :विस्फोटक बल्लेबाज रामाधार सिंह के तूफान मे उड़ा मदनपुर ‘बी’ टीम,बलियारी ने 6 विकेट से किया पराजित

0

संजीव कुमार –

मगध एक्सप्रेस :- बलियारी टीम के विस्फोटक बल्लेबाज रामाधार सिंह के विस्फोटक बल्लेबाजी के दम पर बलियारी की टीम ने मां उमंगेश्वरी क्रिकेट टूर्नामेंट के तीसरे क्वार्टर फाइनल मे मदनपुर उमंगेशवरी ‘बी’ टीम को 6 विकेट से पराजित कर दिया।बलियारी के कप्तान अंकित पाण्डेय ने टॉस जीतकर बहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया।इस तरह मदनपुर ‘बी’ की ओर से विकास यादव और हंटर ने तेज शुरुआत दी।लेकिन विकास यादव के आउट होने के बाद मदनपुर ‘बी’ की टीम लड़खड़ाने लगी।लेकिन बिच मे शुभम कुमार सिंह के विस्फोटक पारी के बदौलत मदनपुर ‘बी’ की टीम ने 12 ओवर मे 7 विकेट के नुकसान पर 138 रन का स्कोर खड़ा किया।मदनपुर ‘बी’ की ओर से शुभम कुमार सिंह ने 17 गेंदों पर 49 रन बनाया।जिसमे दो चौके और छक्के शामिल थे।

वहीं बलियारी की ओर से किशु राजपूत ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 ओवर मे 22 रन देकर पांच खिलाडियों को पवेलियन भेजा।जिसमे एक हैट्रिक भी शामिल थे।लक्ष्य का पिछा करने उतरी बलियारी टीम की शुरुआत खराब रही।1 रन पर 1 विकेट खोने के बाद बलियारी टीम के बल्लेबाज रामाधार सिंह और किशु राजपूत ने पारी को आगे बढ़ाया।रामाधार सिंह ने ताबातोड़ बल्लेबाजी करते हुए 28 गेंदों पर 66 रन की पारी खेली।जिसमे 6 चौके और 6 छक्के शामिल थे।

वहीं किशु राजपूत ने 23 गेंदो पर 42 रन की पारी खेली।इस तरह बलियारी की टीम ने 6 विकेट से जीत दर्ज की।किशु राजपूत को आल राउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।मैच मे अर्ध शतकीय पारी खेलने के लिए बलियारी टीम के रामाधार सिंह को मां उमंगेश्वरी क्रिकेट कमिटी की ओर से पुरुस्कृत किया गया।मैच मे अंपायर की भूमिका पियूष कुमार एवं रिंकू शाहनवाज़ ने निभाई वहीं कमेंटेटर की भूमिका प्रवीण यादव एवं जयप्रकाश यादव ने निभाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *