स्वास्थ्य आरोग्य दूत के रूप में शिक्षकों का पांच दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न
स्वास्थ्य आरोग्य दूत के रूप में शिक्षकों का पांच दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न हुआ । औरंगाबाद जिले के नवीनगर प्रखंड के उच्च विद्यालय परिसर में स्वास्थ्य कार्यक्रम के तत्वावधान में स्वास्थ्य आरोग्य दूत के रूप में शिक्षकों का पांच दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।प्रशिक्षण में 80 शिक्षक व शिक्षिकाओं ने भाग लिया।प्रशिक्षण के दौरान स्वास्थ्य के प्रति ध्यान व संक्रमण से बचने का उपायों को विस्तार से बताया गया ।
वहीं बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश सचिव धनंजय कुमार सिंह ने कहा कि बच्चों में जागरूकता के लिए शिक्षक को स्वास्थ्य आरोग्य दूत की संज्ञा दी गई है, यानी अब शिक्षक पढ़ाई के साथ साथ स्वास्थ्य के प्रति बच्चों को सजग व सतर्क करेंगे। वही उन्होंने संघ के मजबूती लिए नवनियुक्त शिक्षको से सहयोग मांगा ।
प्रदेश सचिव ने कहा कि संघर्ष के बल पर हमलोग सभी मांगे सरकार से लिया हूँ।सभी शिक्षक /शिक्षिकाओं से अपील कि जब संघ का आंदोलन हो आप लोगो का उपस्थिति दर्ज होना अनिवार्य है। प्रशिक्षण में साधन सेवी के रूप में शिक्षक सुरेंद्र कुमार,राजेश कुमार सिंह, पूनम कुमारी,स्वास्थ्य विभाग से डाक्टर प्रवाजना परवीन और प्रतिभागी शिक्षक धर्मवीर सिंह,मुकेश कुमार सिंह,सुनील पाण्डेय,रामप्रवेश सिंह,रविन्द्र राम,सुनील कुमार, सुमन कुमारी,पूजा कुमारी,अनिता कुमार तथा 80 प्रतिभागी ने प्रशिक्षण लिया।