गया :राष्ट्रीय युवा दिवस पर सीयूएसबी परिवार ने स्वामी विवेकानंद को किया याद
धीरज गुप्ता
मगध एक्सप्रेस :-दक्षिण बिहार केन्द्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) परिवार ने गुरुवार (12 जनवरी 2023) को राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर स्वामी विवेकानंद को याद किया गया है। जन सम्पर्क पदाधिकारी (पीआरओ) मो. मुदस्सीर आलम ने बताया कि स्वामी विवेकानंद के 160वीं जयंती के अवसर पर कुलपति प्रो. कामेश्वर नाथ सिंह की अगुवाई में विवि के प्रशासनिक भवन में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया | इस कार्यक्रम में कुलपति प्रो सिंह के साथ कुलसचिव कर्नल राजीव कुमार सिंह, डीएसडब्ल्यू प्रो. पवन कुमार मिश्रा, विभिन्न विभाग के डीन, विभागाध्यक्ष, प्राध्यापकगण, अधिकारीगण, कर्मचारीगण एवं विभिन्न विभागों के छात्र – छात्राएं शामिल हुए हैं।
इस कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्जवलन करके तथा उसके पश्चात स्वामी विवेकानंद की तस्वीर पर माल्यार्पण एवं पुष्प चढ़ा कर की गई | इस विशेष अवसर पर कुलपति प्रो. के. एन. सिंह ने कहा कि स्वामी विवेकानंद जीवन युवाओं के लिए अनुकरणीय है तथा उनके जीवन से प्रेरणा लेकर युवा चरित्रवान और स्वावलंबी बन सकेंगे । विवेकानंद जी ने विश्व पटल पर भारतीय संस्कृति को गौरवान्वित करने का कार्य किया और सम्पूर्ण विश्व को सर्वधर्म समभाव का संदेश दिया गया है। आज विवेकानंद जी के जन्मदिवस पर हम सब प्रण लें कि हम उनके द्वारा बताए हुए रास्ते पर चलकर राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका निभाएंगे |
इसके पश्चात विवि के विद्यार्थियों ने प्लाकार्ड पर प्रकाशित स्वामी विवेकानंद के उपदेशों के साथ प्रशासनिक भवन से एक रैली निकाली गई है रैली में शामिल विद्यार्थियों एवं विश्वविद्यालय परिवार के सदस्यों ने स्वामी विवेकानंद के जीवन से प्रेरणा लेकर आगे देश निर्माण में अपनी भूमिका के निर्वहन का प्रण लिया है |