चंदन मिश्र
मगध एक्सप्रेस (13 जनवरी 19 ):-मुख्यमंत्री परिवहन योजना के द्वितीय चरण में शेरघाटी अनुमंडल अंतर्गत 246 आवेदन प्राप्त हुए थे। जिसमें से अनुमंडल पदाधिकारी शेरघाटी के द्वारा 103 आवेदन को अंतिम रूप से चयनित एवं 143 आवेदन को लंबित सूची में रखा गया। अंतिम रूप से चयनित लाभार्थियों को संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा स्वीकृति पत्र उपलब्ध कराया जाएगा।
अंतिम रूप से चयनित लाभार्थी को परिवहन योजना के अंतर्गत वाहन खरीदने पर अधिकतम ₹10.0000 का अनुदान दिया जाएगा।प्रखंड वार सूची निम्नवत है।
इस सबंध में एसडीओ उपेंद्र पंडित ने बताया कि लाभुकों को मुख्यमंत्री परिवहन योजना के अंतर्गत गरीब असहायों को वाहन दिया जाएगा।
141 total views, 3 views today