औरंगाबाद के नबीनगर में रही कृष्ण जन्माष्टमी की धूम

0

औरंगाबाद के नवीनगर प्रखंड क्षेत्र में शुक्रवार को मंदिरों के साथ अनेक घरों में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव उत्साह से मनाया गया। जन्म का पर्व मनाकर श्रीकृष्ण को झुले में डाला गया। जिसके लिए मंदिरो व घरों में आकर्षक सजावट भी की गई और बाल स्वरूप लड्डू गोपाल का पंचामृत से अभिषेक कर पूजन किया। कान्हा को चमकीले और कलात्मक रूप से वस्त्र पहनाकर आभूषणों से सजाया गया। भजन आरती के साथ अनुष्ठान किया गया।

श्री कृष्ण जन्माष्टमी झाकी

जैसे ही रात को 12 बजे, श्रीकृष्ण मंदिरों में ‘नंद के घर आनंद भयो, जय कन्हैयालाल की’ नारे गूंज उठे। श्रद्धालुओं ने भगवान श्रीकृष्ण के दर्शन किए। एक-दूसरे को बधाई दी। देर रात तक दर्शन का दौर जारी रहा।वहीं मंदिर में कीर्तन भजन के साथ-साथ श्रीकृष्ण के अद्भुत प्रेम की झांकियां भी निकाली गईं। वही मातृभूमि नव निर्माण युवा संघ द्वारा भगवान कृष्ण एवं राधा सुदामा की झांकियां निकाली गई, जिन्हें देखने वालों का तांता लगा रहा।

श्री कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर मदिर की सजावट

शहर के मंगल बाजार शिव मंदिर, शनिचर बाजार श्री राधाकृष्ण ठाकुरबाड़ी,श्री रामजानकी ठाकुरबाड़ी,दुखहरनी मंदिर सहित अनेक मंदिरों पर विशेष पूजा का आयोजन किया गया। कई मंदिरों पर प्रसाद वितरण का कार्य भी भक्तों द्वारा किया गया। दर्शन के लिए श्रद्धालुओ की भी जबरदस्त भीड उमडी।पूरे उत्साह एवं श्रद्धा के साथ यहां लोगों ने पूजा अर्चना की। इस दौरान प्रदीप कुमार,रूपेश कुमार,आनंद कुमार,ललन कुमार सहित कई अन्य लोग मौजूद थे।

reported by sandeep kumar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed