औरंगाबाद :डीलर की मनमानी के खिलाफ ग्रामीणों ने एमओ से की शिकायत,एमओ ने दिया कार्रवाई का आश्वासन

0

संदीप कुमार

मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के नवीनगर प्रखंड के चंद्रगढ़ ग्राम पंचायत के ग्रामीणों ने राशन में कटौती और डीलर की मनमानी के खिलाफ एम ओ से शिकायत की। वही ग्रामीण कुंदन चंद्रवंशी,प्रेम सिंह,सुरेश सिंह,विवेक गुप्ता,अमन कुमार,विभा देवी,लक्ष्मी देवी,कलावती देवी,गीता देवी,मालती देवी सहित कई अन्य ग्रामीणों ने कहा कि डीलर मनिकराज देवी के द्वारा कई वर्षों से इस डीलर की मनमानी से लोग त्रस्त हैं। बार-बार शिकायत करने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। कार्डधारियों का शोषण जारी है। अब इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मौके पर मौजूद चंद्रगढ़ पंचायत के मुखिया आमोद चन्द्रवंशी,एम ओ के समक्ष लोगों ने राशन से जुड़ी विभिन्न समस्याओं को रखा।

कहा कि राशन में कटौती के अलावा लाकडाउन राहत के नाम पर अतिरिक्त राशन के वितरण में भी गड़बड़ी की गई है। नवम्बर माह का फ्री राशन तथा पैसा लेकर जो सरकार के तरफ से राशन दी जाती है वो राशन भी नही दी गयी। अंगूठा भी लगवा लिया गया इसके वावजूद राशन नही दिया गया। उन्हें सीधा राशन से वंचित कर दिया जा रहा है।

वही मुखिया ने ग्रामीणों की बातों को सुनने के बाद उन्होंने कहा कि सरकार राशन के नाम पर महज खानापूर्ति कर रही है। राशन के साथ-साथ उसकी चोरी पर रोक लगाना और कार्ड धारकों की सुविधा को देखना भी जरूरी है। कहा मांग पूरी नहीं हुई तो आंदोलन करेंगे। वही इस सम्बन्ध में एमओ ने बताया की ग्रामीणों की शिकायत पर जांच की गयी है। उन्होंने ग्रामीणों को कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *