मगध एक्सप्रेस (12 जनवरी 19 ):-ऐतिहासिक , पौराणिक एवं धार्मिक दृष्टिकोण से अति महत्वपूर्ण च्यवन आश्रम शिव नगरी देवकुण्ड नगरी में बसंत पंचमी के दिन भगवान महादेव दुधेश्वर नाथ का तिलक धूमधाम से चढ़ाया गया ।
तिलक समारोह का आयोजन देवकुण्ड मठाधीश कन्हैयानन्द पूरी ने किया ।
तिलक के दौरान देवकुण्ड मठ से भगवान महादेव के लिए वस्त्र , फल ,फूल ,मेवा , मिठाई ,सहित सुगंधित महादेव के प्रिय पुष्प ,जनेऊ ,गंगाजल , अर्पित किया गया और वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ महादेव का तिलक चढ़ाया गया ।
महंथ श्री कन्हैयानन्द पूरी ने बताया कि वर्षो से यह परंपरा चली आ रही है कि वसंत पंचमी के दिन महादेव का तिलक चढ़ाया जाता है और माघ शुक्ल पक्ष त्रयोदशी शिवरात्रि के दिन महादेव का बारात मठ से धूमधाम से निकाला जाता है और मंदिर में पहुंचने के बाद शिव का विवाह होता है । महंथ ने औरंगाबाद और अरवल जिले के वासीयो से कहा है कि शिव बारात में शामिल होकर इसे भव्य बनाये
414 total views, 3 views today