औरंगाबाद :पंजाब नैशनल बैंक का ग्राहक सेवा केन्द्र खुला,ग्राहक अपने खाता आधार सिडिंग जरूर किरायें- एल डी एम
मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के रफीगंज के ढोसिला पंचायत के नीमा वाजिद गांव में पंजाब नैशनल बैंक का ग्राहक सेवा केन्द्र का शुभारंभ किया गया। जिसका उदघाटन फीता काटकर एल डी एम उपेन्दर् चतुर्वेदी, बैंक प्रबंधक गोपाल शर्मा, सहायक प्रबंधक श्वेता कुमारी, मुखिया ने किया। एल डी एम ने उपस्थित लोगों को कहा की सरकार का लक्षय है कि गांव तक बेहतर बैकिंग सुविधा हो, और सभी का बैंक खाता खुले। साथ ही हिदायत दिया कि खाता को आधार सीडिंग जरूर कराये। तब ही सरकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा। आधार लिंक नहीं रहने के कारण काफी संख्या मे जांब काडधारी लाभ लेने से वंचित हो जायेगे।
सरकार का महत्वाकांक्षी साजिक सुरक्षा योजनायें प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना,प्रधानमंत्री जीवन ज्योती बीमा, अटल पेंशन योजना के बारे विस्तृत जानकारी दिया और लोगों को प्रेरित किया की जरूर करायें। उन्होंने ग्राहक सेवा केन्द्र के संचालक मो सदाम हुसैन को निर्देश दिया कि अधिक अधिक लोगों को जोड़े और बेहतर बैकिंग सुविधा देने का प्रयास करे।इस अवसर पर बीसी कोडिनेटर अमीत कुमार, शुभम कुमार, मदनजीत कुमार, सुभाष चन्द्र बोस, मो मुना, अलाउदीन आदि उपस्थित थे।