गया :प्रशिक्षु आई0ए0एस0 के दल ने पतेड़ मंगरावां पंचायत में किये जा रहे कार्यों को जाना

0

धीरज गुप्ता

मगध एक्सप्रेस :- गया जिला के वजीरगंज प्रखंड अंतर्गत बिपार्ड बोधगया प्रशिक्षण में आये हुए दस प्रशिक्षु आई0ए0एस0 दल के द्वारा वजीरगंज प्रखंड मुख्यालय में कार्यों से प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल पदाधिकारी के द्वारा अवगत कराया गया है। इसके बाद पतेड़ मंगरावां पंचायत में सभी प्रशिक्षु आई0ए0एस0 के द्वारा पंचायत में चल रहे कार्यों को समझा। इस दौरान मुखिया राजीव रंजन एवं सरपंच महेश कुमार सहित अन्य जनप्रतिनिधियों के द्वारा शॉल और पुष्प माला देकर स्वागत किया गया है।इस दौरान जल छाजन कार्यक्रम एवं मनरेगा के अंतर्गत लगाये गए पौधे, जल संरक्षण के लिए निर्माण किये गए आहार पइन का अवलोकन करते हुए आवश्यक सुझाव भी दिया गया है।

इस दौरान मुखिया राजीव कुमार द्वारा वार्षिक रिपोर्ट कार्ड देकर पंचायत में चल रहे विकास कार्यों से अवगत कराया गया है. इसके बारे में पूरी जानकारी पिरामल फाउंडेशन के प्रोग्राम लीड नीरज कुमार द्वारा पंचायत में स्वास्थ्य,पोषण, एवं शिक्षा में मुखिया के द्वारा किये गए नवाचार पर अवगत कराते हुए सैम फ्री पंचायत, के अंतर्गत अतिकुपोषित बच्चों को पोषण पुनर्वास केंद्र भेजने में जनप्रतिनिधियों के भूमिका से अवगत कराया गया एवं बुनियादी शिक्षा को जमीनी स्तर पर लागू करने के लिए किए जा रहे प्रयासों से अवगत कराते हुए बताया गया कि विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने के लिए बच्चों का जन्मदिन मनाना, बच्चों के बीच पेंसिल कॉपी का वितरण, बच्चों के बीच चप्पल का वितरण, अभिभावकों एवं शिक्षकों के साथ बैठक कर बच्चों को विद्यालय भेजने एवं शिक्षा के प्रति अपने दायित्व निर्वहन करने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है।

विद्यालयों में बाउन्ड्री बनवाना, पुस्तकालय निर्माण एवं पोषण वाटिका विकसित करने के कार्य में पंचायत की भूमिका से अवगत करवाया गया है। वही मुखिया के द्वारा दिये गए रिपोर्ट कार्ड पर खुशी प्रकट करते हुए प्रशिक्षु आई0ए0एस0 दल द्वारा सराहना करते हुए बताया गया कि यह एक अच्छी पहल है इस तरह से सभी जनप्रतिनिधियों के द्वारा अपने पंचायत में पहल करनी चाहिए हमलोग भी इसको अपने जिले में जनप्रतिनिधियों के बीच लागू करने के लिए भी कहा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *