औरंगाबाद : बभंडीह में हो रहा मुख्यमंत्री बाल आश्रय विकास योजना अन्तर्गत वृहद आश्रय स्थल का निर्माण,5एकड़ में फैला है यह पूरा क्षेत्र
Magadh Express :-औरंगाबाद जिले में भूले-भटके, बेसहारा व परित्यक्त नवजात, बालक, बालिकाओं के लिए मुख्यमंत्री बाल आश्रय विकास योजना अन्तर्गत वृहद आश्रय स्थल का निर्माण बवंडीह में करवाया जा रहा है। वर्तमान में 5 एकड़ भूमि में निर्माण कार्य जारी है जो अगले वर्ष के मध्य तक पूर्ण हो जाएगा। इस भवन के पूर्ण होने के बाद अनाथ बच्चों को सुरक्षा के साथ ही पारिवारिक माहौल भी मिल सकेगा। समाज कल्याण विभाग की ओर से जिले में निर्माण कार्य शुरू है।
जिला पदाधिकारी द्वारा आज कार्य की प्रगति की समीक्षा की गई है। इस स्थल पर 6 मुख्य भवन बनने थे तथा सभी में निर्माण कार्य प्रगति पर है। टाईप 1 क्वार्टर में संरचना कार्य पूर्ण हो गया है एवं द्वितीय तल पर ईट जोड़ाई का कार्य प्रगति पर है। टाईप 2 क्वार्टर में प्लींथ लेवल तक का कार्य पूर्ण है और भू-तल का कॉलम छड़ बाधने का कार्य प्रगति पर है। टाईप 3 क्वार्टर में प्लास्टर का कार्य पूर्ण हो गया है एवं प्लमबिंग का कार्य प्रगति पर है। सी०एफ०सी मुख्य भवन में प्रथम तल पर कॉलम छड़ बाधने का कार्य हो रहा है। बालिका छात्रावास में प्रथम तल पर छत ढलाई कार्य पूर्ण हो चुका है और द्वितीय तल पर कॉलम का छड़ बाधने का कार्य प्रगति पर है। इसी प्रकार बालक छात्रावास में भूतल के छत का स्टरिंग का कार्य प्रगति पर है। चारदिवारी का आर सी सी का कार्य पूर्ण हो चुका है एवं ईट जोड़ाई का कार्य प्रगति पर है।
जिला प्रशासन द्वारा कार्य की प्रगति का लगातार पर्यवेक्षण किया जा रहा है और कार्य में आ रही बाधाओं को दूर किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि भवन निर्माण कार्य के लिए निविदित राशि 26.92 करोड़ है। तथा भवन निर्माण कार्य को पूर्ण करने की अवधि मई माह 2023 तक है। प्रोजेक्ट मैनेजर द्वारा बताया गया कि भवन की प्रगति कार्ययोजना के अनुसार ही है और मई 2023 तक कार्य पूर्ण हो जाएगा और अनाथ बच्चों को इसका लाभ मिल पाएगा। वर्तमान में भवन की क्षमता 200 बच्चों की रखी गई हैं जिसे बाद में बढ़ा दिया जाएगा।इसके अतिरिक्त बवंडीह तक जाने के लिए सड़क में भी मरम्मती की आवश्यकता थी जिसका कार्य प्रारंभ हो चुका है तथा अगले 2 माह में सड़क का कार्य भी ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा पूर्ण कर लिया जायेगा।