औरंगाबाद :देव के पवई में जागरूकता शिविर का आयोजन ,जरूरतमंदों और विधिक अधिकारों का रक्षक है प्राधिकार-विशेष न्यायाधीश सह प्रभारी सचिव

0


मगध एक्सप्रेस ;- औरंगाबाद जिला विधिक सेवा प्राधिकार, आगामी 11 फरवरी को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक लोगो को लाभ पहुचाने के उद्देश्य से देव प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में श्री गजेंद्र पाठक पैनल अधिवक्ता एवं अर्द्ध विधिक स्वयंसेवक विनय कुमार के द्वारा प्रचार प्रसार किया गया है।

इसी क्रम में आज देव प्रखंड के पवई गांव में एक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया जिसमें जिला विधिक सेवा प्राधिकार के प्रभारी सचिव सह अपर जिला सत्र न्यायाधीश, स्पेशल जज, उत्पादअधिनियम श्री नीतीश कुमार ने भाग लिया तथा उपस्थित लोगों को उनके अधिकारों एवं लोक कल्याणकारी योजनाओं के लाभ प्राप्त करने में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के उपयोगीता पर विशेष रुप से लोगों को जागरूक किया।

लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा की जिला विधिक सेवा प्राधिकार लोगों के अधिकारों एवं जरूरतमंदों के लिए ही कार्य करता है तथा इसके तहत लोक अदालत, मध्यस्थता के साथ-साथ लोगों को लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ देने में दिलाने में सहयोग करता है तथा लाभ दिलाता है। उन्होंने कई उदाहरणों के साथ लोगों को बताया की लोक अदालत में अपने वादों के निष्पादन कराने में क्या फायदे हैं और लोगों से अपील भी किया की जितना ज्यादा से ज्यादा संभव हो आप सभी अपने सुलानिया वादों का निस्तारण लोक अदालत में करवाएं एवं अपने परिचितों रिश्तेदारों को भी लोक अदालत मैं अपने वादों के निस्तारण कराने हेतु प्रेरित करें।

जिला विधिक सेवा प्राधिकार से क्या क्या लाभ होता है लोगों को बताएं, ताकि लोगों को उनके अधिकारों एवं जरूरतमंदों को लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने में सुविधा हो। कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के रिटेनर अधिवक्ता अभिनंदन कुमार, पैनल अधिवक्ता श्री गजेंद्र कुमार पाठक और अर्ध विधिक स्वयंसेवक विनय कुमार के अतिरिक्त पवई पंचायत के कई जनप्रतिनिधि के साथ-साथ ग्रामीण जनता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *