औरंगाबाद :”बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ(गोप गुट)’मूल’ शिक्षक हित के लिए अपना संघर्ष जारी रखते हुए सभी शिक्षक संघों को संघर्ष के एक ही मंच पर एकजुट करने के लिए अपना प्रयास जारी रखेगा
दाऊदनगर(26 दिसम्बर 2022):–“बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ(गोप गुट)’मूल’ शिक्षक हित के लिए अपना संघर्ष जारी रखते हुए सभी शिक्षक संघों को संघर्ष के एक ही मंच पर एकजुट करने के लिए अपना प्रयास जारी रखेगा ।”–उक्त बातें संघ के राज्य महासचिव- सत्येन्द्र कुमार ने यहां रा मध्य विद्यालय पटना के फाटक,दाऊदनगर में आयोजित अपनी औरंगाबाद- जिला कमिटी की बैठक को संबोधित करते हुए कही । उन्होंने उक्त बैठक में उपस्थित सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारा संघ ही एकमात्र ऐसा संघ है जो सभी शिक्षक संघों को संघर्ष के एक ही मंच पर एकजुट करने के लिए गंभीरता से प्रयासरत है लेकिन हमारे इन प्रयासों को वांछित सफलता तभी मिल सकती है जब हमारा अपना संगठन बहुत ज्यादा सशक्त हो ! इसीलिए संघ की राज्य कमिटी ने अपने पत्रांक:-38,दिनांक:-19-12-2022 के तहत पूरे राज्य के लिए एक महत्वपूर्ण गाइड-लाइन जारी की है जिसपर संघ के सभी सदस्यों को गंभीरतापूर्वक अमल करना चाहिए !
अपनी राज्य कमिटी के उपर्युक्त गाइड-लाइन पर अक्षरशः अमल करने का संकल्प दोहराते हुए इस बैठक में उपस्थित सदस्यों ने सर्वसम्मति से अगले अप्रैल-2023 तक इस जिले में संघ का न्यूनतम 5000 सदस्य बनाने का निर्णय लिया । साथ ही इस बैठक में अप्रैल-2023 तक जिले के सभी प्रखंडों में सम्मेलन के माध्यम से प्रखंड कमिटियों का चुनाव कराने तथा भव्य जिला सम्मेलन के माध्यम से जिला कमिटी का चुनाव कराने का निर्णय लिया गया । यह भी निर्णय लिया गया कि जिला सम्मेलन में जिला कमिटी के द्वारा संघ के वैसे दस सदस्यों को विशेष तौर पर सम्मानित पुरस्कृत किया जाएगा जो व्यक्तिगत रूप से सबसे ज्यादा सदस्य बनाएंगे । साथ ही जिले के शिक्षकों की लंबित मांगों एवं समस्याओं के समाधान के लिए संबंधित पदाधिकारियों के साथ शिष्टमंडल वार्ता एवं पत्राचार करने तथा समाधान न होने की स्थिति में जुझारू एवं धारावाहिक संघर्ष चलाने का भी निर्णय लिया गया ।
इस बैठक की अध्यक्षता संघ के वरीय जिला उपाध्यक्ष- कमलेश प्रसाद तथा संचालन संघ के जिला सचिव- अवधेश कुमार ने किया । इनके अलावा इस बैठक में संघ के राज्य स्तरीय सम्मानित अध्यक्ष- कृष्णा प्रसाद चंद्रवंशी,जिला के सम्मानित अध्यक्ष- सुरेन्द्र सिंह, जिला कोषाध्यक्ष- प्रह्लाद प्रसाद, जिला उपाध्यक्ष- महफूज आरिफ,आफताब आलम,विजय कुमार विद्या, जिला संयुक्त सचिव- राजीव कुमार रंजन,शाहिद अंसारी, कार्यकारिणी सद्स्य- प्रवीण कुमार, चंद्रेश कुमार,इत्यादि कई सदस्य उपस्थित थे