औरंगाबाद :रफीगंज में पेंशनर समाज दिवस पर कम्बल वितरण ,ट्रेन से कटकर एक की मौत
मगध एक्सप्रेस :- औरंगाबाद जिले के रफीगंज के आबीआर उच्च विद्यालय परिसर में पेंशनर समाज दिवस के अवसर पर 120 लोगों के बीच कब्बल वितरण किया गया। गिरिजा प्रसाद सिंह ने बताया की पेंशनर समाज का स्थापना दिवस मनायी गयी। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी लगभग 120 लोगों के बीच कम्बल वितरन किया गया। इस मौके पर पेंशनर समाज के वरिष्ठ सदस्य बैद्यनाथ प्रसाद सिंह,जिलाध्यक्ष नकुल यादव,प्रखंड अध्यक्ष सिद्धेवर सिंह, सचिव अवधेश प्रसाद सिंह, अब्दुल माजीद खान, सुरेश प्रसाद, सच्चिदानंद पाठक, विनोद सिंह, सतार मियां, रामदेव प्रसाद, कारू प्रसाद, नवलकिशोर सिह, मधेश्वर सिह, उमेश सिंह, मो रफी मौजूद थे।
अज्ञात ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की हुई मौत
पंडित दीनदयाल उपाध्याय गया रेलखंड के रफीगंज रेलवे स्टेशन के अलावा नदी के समीप अज्ञात ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई इस संबंध में रफीगंज थाना अध्यक्ष राम इकबाल यादव ने बताया कि बीते रात्रि सूचना मिली की धावा नदी के पास ट्रेन की चपेट में आ जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल भेज दिया है। मृतक की पहचान अब तक नहीं हुई है थानाध्यक्ष ने कहा कि पोस्टमार्टम उपरांत 72 घंटे तक पहचान हेतु थाने में रखा जाएगा। मृतक की उम्र देखने में 25 वर्षों से 30 वर्ष के बीच आंकी जा रही है।