औरंगाबाद :अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा पुरूस्कार वितरण समारोह का हुआ आयोजन
गौतम उपाध्याय
MAGADH EXPRESS:-औरंगाबाद जिले के गोह प्रखण्ड मुख्यालय के सारवती प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय परिसर में सोमवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गोह इकाई द्वारा पुरूस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर मंत्री चंदन कुमार व संचालन शिक्षक शानू कुमार ने किया।मुख्य अतिथि के रुप में आइएमसी कंपनी के चेयरमैन राकेश मिश्रा,एवं जिला संयोजक अभय कुमार शामिल हुए।सभी सफल प्रतिभागियों को उपस्थित अतिथियों के द्वारा पुरस्कृत किया गया वहीं शेष प्रतिभागियों को शंतावना पुरूस्कार देकर सम्मानित किया गया।मुख्य अतिथि राकेश मिश्रा ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रतियोगता परीक्षा में सफल होना असफल होना अलग बात है परन्तु इसमें भाग ही न ले यह दुर्भाग्य है। भविष्य में जब भी ऐसे आयोजन हो आप सभी भाग जरूर ले,हम आपके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।आयोजक अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सभी सदस्यों को ऐसे आयोजन करने के लिए धन्यवाद दिया।
इन छात्र छात्राओं को किया गया पुरस्कृत
(1)खुशबू कुमारी(सरस्वती प्रोजेक्ट कन्या इंटर विद्यालय गोह)
(2) नेहा कुमारी (उत्कर्ष क्लासेज गोह)
(3) सोनू कुमार (विवेकानंद कोचिंग सेंटर गोह)
(4) मनीष कुमार (विवेकानंद कोचिंग सेंटर गोह)
(5) पंकज कुमार (TCC DIHURI)
(6) राजा कुमार (उत्कर्ष क्लासेज गोह)
7) आदित्य कुमार (अंबेडकर एकाडमी डिहुरी)
(8) विक्रम कुमार(मेरेकल कोचिंग गोह)
(9) सुरभि कुमारी (KBM CLASSES GOH)
(10) अंकुश राजा (राजकीय प्रखण्ड कोलनी गोह)
बताते चले कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा जिले के सभी प्रखंडों में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन इसी साल 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद के जयंती पर आयोजित किया गया था।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गोह इकाई द्वारा आयोजित समान्य ज्ञान प्रतियोगिता में तकरीबन 500 छात्र छात्राओं ने भाग लिया था।
सम्मानित समारोह में शिक्षक मिथिलेश कुमार, नगर सह मंत्री पप्पू बाबा, मिडिया प्रभारी बरूणजय कुमार,एसएफडी प्रमुख अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गोह इकाई श्रवण कुमार, नीतिश कुमार,काजल कुमारी, संध्या कुमारी, राहुल कुमार,अमन कुमार, सहित दर्जनों गणमान्य लोग एवं छात्र छात्राएं शामिल रहे।