औरंगाबाद :राज्य कर संयुक्त आयुक्त ने राजस्व संग्रहण हेतु की बैठक,182 करदाता पिछले छह माह से नहीं कर रहे भुगतान,विभाग गंभीर
Magadh Express : राज्य कर संयुक्त आयुक्त (अंचल प्रभारी ) श्री सुनील कुमार की अध्यक्षता में राजस्व संग्रहण हेतु बैठक का आयोजन किया गया।बैठक में उपस्थित सभी अधिवक्ता, सी0ए0, लेखापाल एवं करदाता को संबोधित करते हुए संयुक्त आयुक्त ने कहा कि औरंगाबाद अंचल के 182 करदाता 6 माह से कर का भुगतान नगद में नही कर रहें हैं, जबकि बड़े पैमाने पर बिक्री की जा रही है। इस तरह के करदाताओं के व्यवहार से वाणिज्य कर विभाग बहुत ही गंभीर है।
अंचल प्रभारी श्री सुनील कुमार ने बैठक में भाग लेने वाले सभी अधिवक्ता,सी0ए0,लेखापाल एवं करदाता को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि विभाग द्वारा जल्द ही ऐसे करदाताओं पर सख्त कार्रवाई की जा सकती है। उन्होंने बैठक में भाग लेने वाले सभी को आगाह करते हुए बताया की इस तरह के करदाता खरीद और बिक्री तो करते हैं। लेकिन वो अपने कैश लेजर से कर का भुगतान नहीं कर रहें हैं। केवल आई०टी०सी० या गलत आई०टी०सी० दर्शाकर विवरणी दाखिल कर लेते हैं। ऐसे 182 करदाताओं में ऑटो मोबाइल, इलेक्ट्रोनिक्स, मेडिसीन, माबर्ल,हार्डवेयर, सीमेंट, लोहा, कार्य संवेदक आदि करदाता चिन्हित किये जा चुके हैं। अंचल प्रभारी के द्वारा सभी को सरकारी राजस्व संग्रहण में सहयोग करने का आग्रह भी किया गया ।
इस बैठक में राज्य कर सहायक आयुक्त श्री सुशील कुमार सुमन, राज्य कर सहायक आयुक्त श्री मनोज कुमार पॉल, राज्य कर सहायक आयुक्त श्रीमती सरिता सिंह, राज्य कर सहायक आयुक्त श्री प्रांजल सिंह मौजूद थे। इस बैठक में अधिवक्ता श्री नीरज वर्मा, श्री ओम प्रकाश सिन्हा, श्री भारती भुषण, श्री संजीव सिन्हा, श्री पवन सिन्हा, श्री धीरज मिश्रा, श्री रंजन मिश्रा आदि उपस्थित थे ।