औरंगाबाद:सुशासन दिवस समाजसेवी आलोक सिंह ने स्वच्छता ग्राहियों को पैर प्रच्छालन कर अंगवस्त्र दे कर किया सम्मानित
Magadh Express:-आज सूर्य नगरी देव में पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती को सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया । इस अवसर पर भाजपा जिलामंत्री आलोक कुमार सिंह ने देव नगर पंचायत के स्वच्छता ग्राहियों को पैर प्रच्छालन कर अंगवस्त्र दे कर सम्मानित किये । इस दौरान भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी के चित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया गया ।
आलोक कुमार सिंह ने अवसर पर बताया कि अटल जी आज भी सदैव आम जनमानस के हृदय में अपनी सुशासन की छाप बनाये है । प्रधानमंत्री स्वर्णिम स्वप्निल चतुर्भुज सड़क परियोजना , बिजली की उपलब्धता गाँवो की झोपड़ी तक पहुंचे इसके लिये प्रधानमंत्री ग्रामीण विधुतीकरण योजना , गांवो को सड़क से जोड़ने के लिये प्रधानमंन्त्री ग्रामीण सड़क योजना , देश को सशक्त बनाने के लिये पोखरण परीक्षण जिसके कारण देश परमाणु सम्पन्न देश बन सका । ऐसे अनेकों कार्य जो लोगो के दिलो में आज भी अटल जी की स्मृतियां जीवंत है ।
श्री सिंह ने आगे कहा कि अटल जी कानपुर के डीएवी कॉलेज से उन्होंने एम.ए.की परीक्षा उत्तीर्ण की। उन्होंने परास्नातक में राजनीति शास्त्र को अपना विषय बनाया। एलएलबी की पढ़ाई भी उन्होंने कानपुर में शुरू की लेकिन बीच में ही छोड़कर पूरी निष्ठा से संघ के कार्यों में जुड़ गए। राजनीति से जुड़े होकर भी उनके अन्दर का साहित्य प्रेम उन्हें कुछ लिखने के लिए प्रेरित करता रहा।वे कविताएं लिखने लगे।
वे डा श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पंडित दीनदयाल उपाध्याय की उंगली थामे एक तरफ राजनीति की राहों पर अग्रसर थे तो दूसरी ओर पांचजन्य, राष्ट्रधर्म और दैनिक स्वदेश जैसे तमाम पत्र-पत्रिकाओं का संपादन भी कर रहे थे। गांधी जी के भारत छोड़ो आंदोलन में उन्होंने हिस्सा लिया था।
श्री आलोक सिंह ने आगे कहा कि एकात्म मानववाद के प्रणेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय का मानना था कि समाज एवं राष्ट्र का विकास तभी संभव है, जब समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति का विकास होगा। वे हमेशा समाज के पीड़ितों, शोषितों एवं वंचितों के उत्थान में लगे रहे।अटल जी ने भी उन्ही का अनुसरण किया और आज सैकड़ों कल्याणकारी योजनाओं से समाज को विकसित किया जा रहा है और योजनाएं समाज के अंतिम पंक्ति में बैठे लोगो को देखकर ही बनाया जाता है । जरूरत है आज उन्ही के पद चिन्हों पर चलकर समाज के अंतिम पंक्ति में बैठे लोगो को मान सम्मान दिलाने की ।
आज इस दौरान देव के सफाई कर्मी मनीष राम , प्रीतम राम , गंगा राम , पंकज राम , रवि राम , मुकेश राम , साजन कुमार , नीतीश कुमार राम , रौशन राम , सतेंद्र राम , दीनानाथ राम , चंद्रमोहन राम , पिंकी कुमारी , चंदन राम , शंकर राम , ललन राम , टूटू कुमार राम , दिनेश राम , पप्पू राम , जितेंद्र राम सहित सभी स्वच्छता ग्राहियों को सम्मानित किया गया । इस दौरान सचिन कुमार सिंह , कुमार अमृत वर्मा , शत्रुघन चौधरी , पिंटू कुमार , अजित कुमार चौरसिया , मुकुल रंजन सिंह , प्रिंस कुमार सिंह , विवेक कुमार , राजू कुमार पाठक , सहित कई लोग उपस्थित रहे ।