औरंगाबाद :जंगल से भटक कर गाँव मे घुसा लकड़बघा,एक व्यक्ति को किया घायल,कैंप कर रही है वन विभाग के टीम

0

संजीव कुमार –

मगध एक्सप्रेस :- औरंगाबाद जिले के मदनपुर थाना क्षेत्र के दक्षिण पहाड़ी क्षेत्रों मे लकड़बघा के आतंक से पूरे इलाके मे भय का माहौल व्यापत है।लकड़बघा के हमले से एक व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया ।घायल व्यक्ति का नाम रवि साव है जो थाना क्षेत्र के गुरमीडीह का रहने वाला है।घायल व्यक्ति का ईलाज सदर अस्पताल औरंगाबाद मे किया जा रहा है।वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि, रविवार को एक लकड़बघा जंगल से भटक कर गुरमीडीह गाँव मे घुस गया।

गुरमीडीह निवासी रवि साव अपने घर के दरवाजे पर कोई कार्य मे व्यस्त था।तभी लकड़बघा ने उसपर हमला कर दिया।जिससे वो गंभीर रूप से जख्मी हो गया।लकड़बघा ने उसके माथे और हाथ को बुरी तरह जख्मी कर दिया।स्वजनो के द्वारा उसे ईलाज के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद ले गये जहाँ पर चिकित्सकों के द्वारा उसे ईलाज जारी है।उसे 72 टांके लगे हैँ।इधर इस घटना से पूरे ईलाके मे भाव व्याप्त है।घटना की सूचना वन विभाग को दी गयी।जिसके बाद डीएफओ तेजस जयसवाल के नेतृत्व मे रेंजर सत्येंद्र कुमार,वन कर्मी नंदू कुमार ईलाके मे कैंप कर रहे हैँ।लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *