गया :दलाई लामा के बोधगया आगमन को लेकर डीएम व एसएसपी ने की बैठक

0

धीरज गुप्ता

मगध एक्सप्रेस :- गया जिला पदाधिकारी गया डॉक्टर त्यागराजन एसएम एवं वरीय पुलिस अधीक्षक हरप्रीत कौर की संयुक्त अध्यक्षता में बोधगया स्थित तिब्बतियन मोनेस्ट्री के सभागार में महा पावन दलाई लामा के बोधगया में संभावित आगमन कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा व्यवस्था, विधि व्यवस्था, यातायात व्यवस्था तथा अन्य विभिन्न बिंदुओं पर जिले के वरीय पदाधिकारियों तथा पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक की गई।जिला पदाधिकारी ने बताया कि दिसंबर माह के अंतिम सप्ताह में महा पावन दलाई लामा के आगमन की संभावना है। उन्होंने बताया कि महा पावन दलाई लामा के आगमन के दौरान वह कालचक्र मैदान में विभिन्न बौद्ध धर्म के श्रद्धालुओं को प्रवचन/ टीचिंग का कार्य करवाते हैं। इस स्थिति में कालचक्र मैदान के चारों ओर यातायात व्यवस्था, विधि व्यवस्था तथा सुरक्षा व्यवस्था को संधारित रखना अति आवश्यक है।


जिला पदाधिकारी ने कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद बोधगया को निर्देश दिया कि बोधगया के संपूर्ण क्षेत्र तथा कालचक्र मैदान के क्षेत्र में पर्याप्त रोशनी उपलब्ध रहे, यह सुनिश्चित कराएं।कालचक्र मैदान के चारों ओर यदि किसी नाली का ढक्कन टूटा हुआ है, उसे तेजी से मरम्मत करवाएं। साफ सफाई के समीक्षा के दौरान उन्होंने कार्यपालक पदाधिकारी को निर्देश दिया कि कालचक्र मैदान सहित विभिन्न मॉनेस्ट्री के समीप नियमित रूप से साफ-सफाई तथा कचरा उठाव करवाते रहें। कालचक्र मैदान में पर्याप्त संख्या में मोबाइल टॉयलेट लगाते हुए नियमित साफ-सफाई करवाते रहें। कालचक्र मैदान के चारों ओर तथा राजापुर एवं अन्य मॉनेस्ट्री के जाने वाले प्रमुख सड़कों को तेजी से मरम्मत करवाएं।


स्वास्थ्य विभाग के समीक्षा के दौरान जिला पदाधिकारी ने सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि बोधगया कम्युनिटी हेल्थ सेंटर में सर्जन सहित अन्य वरीय चिकित्सकों को प्रतिनियुक्ति रखते हुए स्वास्थ्य व्यवस्था को दुरुस्त रखें। उन्होंने कहा कि संभावित महा पावन दलाई लामा के बोधगया में प्रवास के दौरान बोधगया स्वास्थ्य केंद्र हर हाल में अलर्ट मोड में रहे।महा पावन दलाई लामा के बोधगया प्रवास के दौरान यातायात व्यवस्था में कोई समस्या ना हो, इसे लेकर अनुमंडल पदाधिकारी, परिवहन पदाधिकारी , पुलिस उपाधीक्षक यातायात आपस में समन्वय करते हुए ट्रैफिक प्लान तैयार करें तथा इसे प्रचार प्रसार करावे।

जिला पदाधिकारी ने जिला अग्निशमन पदाधिकारी को निर्देश दिया कि संभावित महापावन दलाई लामा के बोधगया प्रवास के दौरान कालचक्र मैदान सहित अन्य क्षेत्रों में फायर सेफ्टी का गुणवत्तापूर्ण ऑडिट कर ले। इसके साथ ही पर्याप्त संख्या में वाहन सहित पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित कराएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *