औरंगाबाद:देव नगर पंचायत में चुनाव प्रचार का अंतिम चरण का दौर जारी, जी तोड़ मेहनत कर रहे प्रत्याशी, आचार संहिता उल्लंघन में दो डीजे जप्त

0
IMG-20221215-WA0068

Magadh Express:-औरंगाबाद जिले के देव नगर पंचायत में प्रथम चरण का मतदान 18 दिसंबर रविवार को होना है । नप के इस चुनाव में तीन पदो पर वोट डाले जायेंगे । जिसमे नगर अध्यक्ष,उपाध्यक्ष और वार्ड पार्षद है ।जिला निर्वाचन आयोग और स्थानीय प्रशासन ने चुनाव की सभी तैयारियां पूरी कर ली है ।चुनाव को लेकर मतदाताओं में भी हर्ष और उल्लास है वहीं प्रत्याशी भी अंतिम चरण में अपने प्रचार को झोंक दिया है । घर घर जाकर वोट मांगे जा रहे है और चुनावी वादों की बौछार सी हो गई है ।

हर कोई जितने की बात कह रहा है लेकिन जो जनमत से आएगा वहीं इन पदों पर आसीन होगा । अध्यक्ष पद पर मुख्य चार लोगो में कड़ी टक्कर दिखाई दे रही । इन चार चेहरों में सबसे चर्चित चेहरा समाजसेवी आलोक सिंह की पत्नी रिंकू सिंह , देव में कई वर्षो तक पंचायती सरकार की कार्यभार देख रही पूर्व मुखिया वर्तमान नगर पंचायत प्रत्याशी उमा देवी , देव नगर पंचायत के बड़े व्यवसाई सुनील कुमार सिंह ,और एक बड़े व्यवसाई लक्ष्मण गुप्ता है ।

आदर्श आचार संहिता उल्लंघन में पुलिस ने दो डीजे को किया जप्त


देव नगर पंचायत में 18 दिसंबर को मतदान होना है ऐसे में प्रत्याशी अपने प्रचार प्रसार को तेज कर दिया है । इसी क्रम में आज देव थाना पुलिस ने आज गश्ती के दौरान डीजे लगाकर चुनावी रैली निकाल रहे दो प्रत्याशियों के डीजे को जप्त किया है ।जिन दो प्रत्याशियों का डीजे लदा प्रचार कर रहा वाहन जप्त किया है उसमे एक वाहन नगर अध्यक्ष का चुनाव लड़ रहे गुड्डू चंद्रवंशी का है जबकि दूसरा वाहन सुनील कुमार सिंह का बताया जा रहा है ।

गश्ती  में रहे एसआई एच एन राम, एसआई श्वेता कुमारी, ए एस आई कृष्णकांत सिंह दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और दोनो वाहनों को जप्त कर थाना लाया है ।देव थानाध्यक्ष मनोज कुमार पाण्डेय ने बताया कि दोनो प्रत्याशियों और डीजे संचालक पर वरीय अधिकारियों से निर्देश के बाद आदर्श आचार संहिता उल्लंघन संबंधित प्राथमिकी दर्ज की जाएगी ।वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर दोनो वाहनों को जप्त कर थाना लाया गया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed