औरंगाबाद:सुरक्षा बलो पर हमला करने की साजिश नाकाम, शस्त्र एवं विस्फोटक सामाग्री बरामद,22 सामानों में 13 को किया गया नष्ट,12 वर्ष पूर्व टंडवा थाना से लूटा गया हथियार बरामद

0

Magadh Express:औरंगाबाद जिले के पुलिस को स्थानीय सूत्रों से यह आसूचना प्राप्त हुई कि मदनपुर थानान्तर्गत लडुईया पहाड़ एवं इसके आस-पास क्षेत्रों में नक्सलियों द्वारा सुरक्षाबलों पर हमला करने की तैयारी कर रहे हैं। इस आसूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक, औरंगाबाद कांतेश मिश्रा एवं श्री कैलाश, समादेष्टा, 205 कोबरा वाहिनी संयुक्त निर्देशन एवं मार्गदर्शन में श्री मुकेश कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक, अभियान, औरंगाबाद, श्री ओमप्रकाश यादव, उप समादेष्टा ( आसूचना), श्री अमित कुमार सिंह, सहायक समादेष्टा, 205 कोबरा वाहिनी एवं

श्री मोरे राहुल अनिल, सहायक समादेष्टय, 205 कोबरा वाहिनी के संयुक्त नेतृत्व में औरंगाबाद जिला कार्यरत 205 कोबरा वाहिनी (टीम संख्या 07 एवं 09), एस0टी0एफ0 (चीता- 27 ) एवं स्थानीय पुलिस प्रशासन के संयुक्त टीम के द्वारा दिनांक 10.12.22 से 12.12.22 तक मदनपुर थानान्तर्गत लडुईया पहाड़ एवं इसके आस-पास क्षेत्रों में नक्सलियों के विरुद्ध संयुक्त सर्व अभियान के फलस्वरूप शस्त्र एवं विस्फोटक सामग्री कुल 22 सामानों को बरामद किया गया, जिसमें से 13 सामानों को यथास्थान विनष्ट कर दिया गया, सामानों की विवरणी निम्न प्रकार है :-

उपरोक्त बरामदगी के संबंध में मदनपुर थाना काण्ड सं0-618/22 दि0-12.12.22 धारा 147/148/149/307/353/120बी भा0द0वि०, 25 (1-बी) ए / 26/35 आर्म्स एक्ट 3/4/5 विस्फोटक पदार्थ अधि0 एवं 13/16/18/20 UAP Act के अंतर्गत 11 नामजद एवं 10-15 अज्ञात अभियुक्तों के विरुद्ध दर्ज किया गया है।

उल्लेखनीय है कि बरामद S.L.R with magazine Arsenal no.- 16055523 टण्डवा थानान्तर्गत बि०वि०स०पु०-01 से वर्ष 2010 में लुटा गया था। जिस संदर्भ में टण्डवा थाना काण्ड सं0-17/10 दिनांक 03.05.2010 धारा 147/148/149/341/323/307/353/379/302 भा0द0वि0, 27 शस्त्र अधि0 एवं 17 सी0एल0 एक्ट दर्ज किया गया था। इस छापामारी अभियान के फलस्वरूप नक्सलियों का मनोबल काफी गिरा हुआ है एवं नक्सली गतिविधि पर अंकुश लगाये जाने हेतु लगातार छापामारी अभियान जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *