नगर परिषद औरंगाबाद :- नगर परिषद चुनाव में अध्यक्ष पद की महिला प्रत्याशी पूनम गुप्ता को मिल रहा महिलाओं का सपोर्ट
नगर परिषद औरंगाबाद के नगर अध्यक्ष ,नगर उपाध्यक्ष और वार्ड पार्षद सीटों के लिए 18 दिसम्बर को मतदान होने है । ऐसे में सभी प्रत्याशी वोटर से डोर टू डोर मिल रहे है और उनसे अपने पक्ष में वोट डालने की अपील कर रहे है । इतना ही नही प्रत्याशी चुनाव जीतने के बाद काम का खाका भी साथ लेकर घूम रहे है ।
जैसे जैसे मतदान का समय नजदीक आ रहा है वैसे वैसे प्रत्याशीयों में बेचैनी बढ़ने लगी है और वोटरो को साधने का हर जुगत लगाने से प्रत्याशी पीछे नहीं है ।औरंगाबाद नगर परिषद क्षेत्र से नगर अध्यक्ष पद को लेकर जिले में काफी उहापोह की स्थिति है ।
औरंगाबाद से वैसे तो कई प्रत्याशी जीत का दावा कर रहे है लेकिन नगर अध्यक्ष पद की महिला प्रत्याशी पूनम गुप्ता बिल्कुल बिंदास अंदाज में वोटरो से मिल रही है । महिला प्रत्याशी होने की वजह से पूनम गुप्ता के साथ महिलाओं का एक बिग्रेड चुनावी समर में पूनम गुप्ता के लिए वोट मांगती नजर आ रही है ।
महिला समर्थकों का साफ तौर पर कहना है कि हम सभी महिलाएं पूनम गुप्ता के साथ है । पूनम गुप्ता ही नगर अध्यक्ष बनेंगी और हम महिलाये इसके लिए तैयार है चाहे विरोधी कितना भी ताकत लगा दें लेकिन इस बार पूनम गुप्ता को सभी महिलाएं सहयोग कर रही है । महिलाओं ने अन्य महिलाओं से अपील करते हुए कहा है कि पूनम गुप्ता को नजर अध्यक्ष बनने पर नगर परिषद क्षेत्र की महिलाये शशक्त होंगी । एक महिला आसानी से अपनी आवाज महिला तक पहुंचा सकती है । ऐसे में पूनम गुप्ता को सभी महिलाएं खुलकर सपोर्ट करें ।
महिला प्रत्याशी पूनम गुप्ता ने बात करते हुए कहा कि हमने पहले दिन से कहा है कि अगर औरंगाबाद की जनता अपना बहुमूल्य मत देकर हमे विजयी बनाती है तो औरंगाबाद नगर परिषद को बिहार का सबसे खूबसूरत नगर परिषद बनाउंगी । पूनम गुप्ता ने चुनावी टक्कर को लेकर कहा कि देखिए ये चुनाव में कोई टक्कर नहीं है । हमारी लड़ाई भ्रष्टाचार के खिलाफ है । हमारा चुनाव चिन्ह कबूतर है और कबूतर नगर परिषद क्षेत्र के सभी घरों में अपना संदेश पहुंचा चुका है । जनता भी भरपूर सहयोग और समर्थन कर रही है ।