औरंगाबाद :शिवगंज में पटना से आई एफ०एस०एल० टीम एवं दण्डाधिकारी तथा विडियोग्राफर की उपस्थिति में हुई खुदाई ,पुत्र का शव बरामद ,मां गिरफ्तार
मगध एक्सप्रेस :–औरंगाबाद जिले में 03.12.22 की रात्रि में मदनपुर थानान्तर्गत ग्राम-शिवगंज के ग्रामीणों से सूचना प्राप्त हुई कि एक महिला अपने पुत्र की हत्या कर अपने अर्द्धनिर्मित मकान (जो ग्राम-मायाविगहा में स्थित है) में गडढ़ा खोदकर शव को छिपा दिया गया है। उक्त सूचना के सत्यापन हेतु पुलिस अधीक्षक, औरंगाबाद के निर्देशन में सहायक पुलिस अधीक्षक-सह-अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर के नेतृत्व में दिनांक-03.12.22 के रात्रि में ही थानाध्यक्ष, मदनपुर घटनास्थल ग्राम-मायाविगहा पहुँचे तथा उक्त गडढ़े को चिन्हित् कर घेराबंदी कर दिया गया तथा पुलिस पदाधिकारी एवं बल की प्रतिनियुक्ति किया गया। घटनास्थल से ही एफ०एस०एल० टीम को सूचित किया गया तथा दण्डाधिकारी एवं फोटोग्राफर की प्रतिनियुक्ति हेतु जिला पदाधिकारी, औरंगाबाद से अनुरोध किया गया।
दिनांक 04.12.22 को पटना से एफ०एस०एल० टीम एवं दण्डाधिकारी तथा विडियोग्राफर की उपस्थिति में उक्त गडढ़ें की खुदाई की गयी, जिसके एक सड़ा गला अवस्था में एक युवक का शव बरामद हुआ। शव की पहचान वहाँ उपस्थित ग्रामीण एवं उदय सिंह द्वारा मारूति नंदन कुमार पे०-स्व० विनय सिंह ग्राम-शिवगंज के रूप में की गयी। उदय सिंह द्वारा बताया गया कि उक्त युवक उनका भतीजा है। तत्पश्चात् बरामद शव को अन्त्य परीक्षण हेतु मगध मेडिकल, गया भेजा गया।
उक्त घटना के संबंध में मृतक मारूति नंदन कुमार के चाचा उदय सिंह द्वारा लिखित आवेदन के आधार पर मदनपुर थाना काण्ड सं0-605/22 दिनांक 04.12.22 धारा-302/201 भा०द०वि० विरुद्ध मृतक की माँ के द्वारा अपने पुत्र की हत्या किये जाने के आरोप में दर्ज किया गया। प्राथमिकी के नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार कर अग्रिम कारवाई की जा रही है। अनुसंधान के प्रगति में अबतक हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है। प्राथमिकी के नामजद अभियुक्त का मोबाईल जप्त किया गया है। काण्ड अनुसंधान अंतर्गत है।