औरंगाबाद :नशा मुक्ति दिवस पर स्कूली बच्चो द्वारा निकाली गई प्रभात फेरी
मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले में नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर सुबह 8:00 स्कूली बच्चो एवं बच्चियों के द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई जिसे जिला पदाधिकारी, श्री सौरभ जोरवाल द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।यह प्रभात फेरी समाहरणालय औरंगाबाद से निकल कर रमेश चौक होते हुए गेट स्कूल तक गई। इसके अतिरिक्त कला जत्था टीम द्वारा अनुग्रह मध्य विद्यालय से निकल कर समाहरणालय होते हुए रमेश चौक, गांधी मैदान एवं गांधी मैदान से पुनः वापस अनुग्रह मध्य विद्यालय तक अपना नशा मुक्ति गीत गाकर प्रदर्शित किया गया। इस दौरान माननीय मुख्यमंत्री के नशामुक्ति दिवस पर दिए गए संदेश को भी आम जनों के बीच प्रचार प्रसार किया गया।
पूर्वाहन 11.30 बजे समाहरणालय सभाकक्ष में माननीय मुख्य मंत्री के अभिभाषण (नशा मुक्ति पर) का वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से लाइव स्ट्रीमिंग कराया गया। जिसमे मध निषेध विभाग के पदाधिकारी, जीविका के पदाधिकारी एवं कर्मी, शिक्षकगण एवं जिला के कई अन्य पदाधिकारी शामिल रहे।इसके अतिरिक्त जिला स्तरीय निबंध लेखन, वाद-विवाद एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन गेट स्कूल औरंगाबाद मे कराया गया। जिसमें भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों में से प्रथम, द्वितीय य एवं तृतीय चयनित प्रतिभागियों को पुरस्कार स्वरूप महापूरूषो के जीवन से संबंधित पुस्तके एवं प्रमाण पत्र दिया गया।