Magadh Express :- प्रमुख प्रचार अभियान के अंतर्गत देव प्रखड के अन्तर्गत एसएसबी भालुवाहि कैम्प के द्वारा फुटबॉल मैच का आयोजन कराया गया । 29 वी बाहिनी सशस्त्र सीमा बल के कमांडेंट श्री हरे कृष्ण गुप्ता के निर्देश पर ssb भालुवाहि कैम्प के सहायक कमांडेंट श्री रवि कुमार के अगुवाई में कान्हा स्टेडियम भालुवाहि में इटवा (नबीनगर) ओर अनारबन(डुमरिया) फुटबॉल टीम के बीच शानदार मैच हुआ।
मैच का शुभारम्भ ढिबरा थाना के अधिकारी छबिशंकर सिंह ,दुलारे मुखिया विजेंदर यादव, बरंडा मुखिया इंद्रजीत कुमार, दुलारे सरपंच रामासिष यादव के द्वारा दीप जलाकर करवाया गया। यह मैच इटवा की टाइगर फुटबॉल क्लब और अनारबन की नव युवक फुटबॉल क्लब टीम के बीच खेला गया. जिसमें इटावा की टीम ने अनारबन की टीम को 2-1 से हराया। मैच काफी रोमांचक ओर दोनों टीमें में काफी जबरदस्त टक्कर हुई । टाइगर क्लब इटवा की ओर से मनीष कुमार ने 02 जबरदस्त गोल दागकर अपनी टीम को जीत दिलाई ।
सहायक कमांडेंट श्री रवि कुमार ने दोनों टीमो के कैप्टन और सभी टीम के खिलाड़ियों को काफी प्रोत्साहित ओर सबाशी दिये, दोनों टीमों के आगे अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किये। सहायक कमांडेंट ने ये भी बताया कि ssb के द्वारा विभिन्न प्रकार के खेल कूद ओर इवेंट को चलाया जा रहा है ,इससे नक्सल प्रभावित इलाका के जनता आगे बढ़कर भाग ले और इसका लाभ उठाएं। महोदय ने ये भी बतायाकि ssb के द्वारा इस तरह के प्रोग्राम व खेल खुद प्रोग्राम ,जनता के बीच हमेशा किया जाता है जिससे ग्रामीण क्षेत्र के युवक बढ़ चढ़कर हिस्सा लें और अपने को स्वस्थ रखे।