औरंगाबाद : एसबीआई के रवैये से खुद को ठगा महसूस कर रहे नवीनगर के निविदा आवेदक
औरंगाबाद : नवीनगर भारतीय स्टेट बैंक के द्वारा लोगों को किया गया दिग्भ्रमित । निविदा के आवेदकों के द्वारा बताया गया कि नवीनगर में भारतीय स्टेट बैंक की नई शाखा के लिए निविदा का विज्ञापन एवं फार्म भरा गया। जबकि बैंक के द्वारा दिग्भ्रमित कर पुरानी शाखा को स्थानांतरण करने के बात कहीं जा रही है।
जिससे इस प्रक्रिया में लोग ठगे हुए महसूस कर रहे हैं। लोगों ने बताया कि एसबीआई द्वारा जारी समाचार पत्र विज्ञापन के माध्यम से 30.9.22 से 15.10.22 तक नये शाखा के भवन हेतु ऑनलाइन निविदा आमंत्रित की गई थी। जबकि वह ऑनलाइन वेबसाइट कभी ओपन हुआ ही नहीं। पुनः उसी निविदा के लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया शाखा नबीनगर के द्वारा ऑफलाइन के लिए प्रचार प्रसार माइक के द्वारा 13.10. 22 को किया गया। जिसमें ऑफलाइन फॉर्म जमा करने हेतु 15.10. 22 तक क्षेत्रीय प्रबंधक व्यवसाय कार्यालय औरंगाबाद भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया औरंगाबाद में समय दिया गया। दिनांक 8. 11. 22 दिन मंगलवार को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया शाखा नबीनगर के द्वारा नई शाखा भवन के लिए निविदा की बैठक के लिए फोन पर सूचना देकर 9.11.22 को नैनो होटल में बुलाया गया।
नई शाखा भवन के लिए संबंधित किसी भी प्रकार का कोई बात की जानकारी नहीं दी गई। जिससे निविदा के आवेदकों का भारी असंतोष हुए। जिससे साफ पता चलता है कि बैठक बुलाकर बिना जानकारी दिए हुए दिग्भ्रमित किया गया और समय बर्बाद किया गया। एसबीआई जैसी विश्वसनीयता बैंक को बदनाम किया गया। जिससे साफ जाहिर पता चलता है कि क्षेत्रीय प्रबंधक वव्यवसाय कार्यालय औरंगाबाद भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया औरंगाबाद पदाधिकारियों के द्वारा निजी स्वार्थ के कारण किसी नई शाखा भवन देने के लिए उन्होंने कदम उठाया। वही लोगों ने इसकी प्रतिलिपि डीजीएम एसबीआई गया,चेयरमैन एसबीआई बेलापुर मुम्बई,महाप्रबन्धक नेटवर्क1पच्चिम गांधी मैदान पटना को सौपने की बात कहि।
संदीप कुमार