औरंगाबाद : जारी है महोत्सव का दौर , पुनपुन महोत्सव के बाद अब नवीनगर में गजना महोत्सव की तैयारी शुरू

0

औरंगाबाद जिले में महोत्सव का दौर जारी है । जिले के नवीनगर प्रखंड में पुनपुन महोत्सव के समापन के साथ ही गजना धाम में तीन दिवसीय गजना महोत्सव आयोजित करने की तैयारी शुरू हो चुकी है । इस बाबत जिला प्रशासन को प्रस्ताव दिया गया है ।

उक्त प्रस्ताव गजानन महोत्सव के आयोजन समिति सदस्य,गजना न्यास समिति सदस्य,सामाजिक कार्यकर्ताओं और बुद्धिजीवियों की बैठक में लिया गया ।बैठक की अध्यक्षता स्थानीय मुखिया जयप्रकाश सिंह ने किया। जिसका संचालन समिति के सचिव सदस्य सिध्देश्वर विद्यार्थी ने किया।

उन्होंने ने बताया कि मां गजना की प्रसिद्धि बिहार ,झारखंड ,छत्तीसगढ़ उत्तर प्रदेश सहित पूरे देश में है । पूरे देश और विदेश के लोग यहां आते हैं और अपनी मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं। परंतु उनके सुविधा के लिए यहां कोई विकास कार्य नहीं हुआ है।जिसके कारण यात्रियों को परेशानी उठाना पड़ता है।उक्त उद्देश्य को लेकर 2004 से से लगातार जन सहयोग से गजना महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है ।

2019 में महोत्सव का अधिग्रहण कर लिया गया और गजना महोत्सव का आयोजन जिला प्रशासन द्वारा कराया गया था ।बाद में कोरोना के कारण प्रशासन द्वारा महोत्सव नहीं कराया जा सका ।इस वर्ष 7 और 8 नवंबर को महोत्सव कराया जाना था जिसका समय बीत गया अब तो 6,7 और 8 दिसंबर को तीन दिवसीय महोत्सव कराए जाने का सब समर्थ प्रस्ताव पास कर महोत्सव कराने की मांग जिला प्रशासन से किया गया है। वही स्थानीय मुखिया जयप्रकाश सिंह ,पूर्व मुखिया संजय कुमार सिंह ,सामाजिक कार्यकर्ता दूधेश्वर मेहता ,राजकुमार रजक और अरविंद पासवान आदि का एक प्रतिनिधिमंडल जिला प्रशासन से मिलेगा। अन्य प्रस्ताव के जरिए जिला प्रशासन यदि 2022 में महोत्सव नहीं करा पाती ,उस स्थिति में जन सहयोग से महोत्सव कराने का निर्णय लिया गया ।

बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में पंचदेव धाम के संस्थापक अशोक कुमार सिंह ,गजना धाम के महंत अवध बिहारी दास ने कहा कि महोत्सव की कड़ी नहीं टूटनी चाहिए और हर हाल में महोत्सव इस वर्ष भी कराया जाना चाहिए ।हम लोग भरपूर सहयोग करेंगे। बैठक में झारखंड प्रदेश के सामाजिक कार्यकर्ता रामप्रवेश सिंह, भृगु नाथ सिंह ,रामराज पासवान, अरविंद पासवान, सुरेंद्र सिंह सतनारायण सिंह ,अरुण सिंह, मिथिलेश चंद्रवंशी ,अरुण मेहता, अरविंद सिंह ,कर्मदेव राम , संजय सिंह,बिन्ध्याचल सिंह आदि लोग उपस्थित थे ।

संदीप कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *