औरंगाबाद :उधमी सम्मेलन सह प्रदर्शनी का मंत्री समीर महासेठ ने किया उद्घाटन, मेला मे बार बालाओं ने जमकर लगाया ठुमका, पुलिस जवान समेत पदाधिकारी ,कर्मी भी उठाते रहे लुफ्त,देखें वीडियो

0

Magadh Express :- औरंगाबाद जिले में नगर परिषद चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता को लेकर दशहरा में भले ही रंगारंग कार्यक्रम नही हुआ लेकिन सरकारी विभाग की कोई रोक नही ।विडियो देख रहा जाएंगे दंग, जो आर्केस्ट्रा से कम नही है ।सरकारी विभाग की ऐसी हरकत देख सवाल उठना लाजमी है ।बिहार के ऊधोग मंत्री समीर कुमार महासेठ ने उधमियों को विकास करने की सोच लेकर औरंगाबाद आए थे ,कार्यक्रम के उद्घाटन के बाद उद्घाटन मंच से जो सार्वजनिक विकास हो रहा है उसे विडियो देखकर आसानी से समझा जा सकता है ।

बार बालाओं का डांस

सरकार के विभागीय पदाधिकारी हि जब रक्षक से भक्षक बन सकते हैं तो आम आदमी व समाज का क्या होगा। एक तरफ जहां धार्मिक कार्यक्रमो में पूरी तरह रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति बंद रही तो फिर किस विभाग के आदेशानुसार खुलेआम मैदान में एक विभाग की तरफ से आयोजित प्रदर्शनी सम्मेलन मेला के दौरान आर्केस्ट्रा का रंग रूप दिया गया। दरअसल इस वीडियो देखकर व खबरें पढ़कर दंग रह जाएंगे। क्योंकि धार्मिक कार्यक्रमों में पूरी तरह रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति पर बैन लगा रहा। इस दौरान उधोग मंत्री समीर कुमार महासेठ भी मौजूद थे।


पूरे दशहरा पर्व के दौरान पुलिस प्रशासन की नजर पूजा समितियों व सामाजिक कार्यक्रम के मंचों पर टिकी रही। जहाँ भी साउंड बॉक्स के साथ थोड़ी बहुत कार्यक्रम हो रही थी उसे लाठी डंडे से रोककर बंद करा दिया गया। लेकिन यहां तो सैकड़ों की संख्या में तैनात पुलिस जवान महिला – पुरुष सुरक्षा बल भी रंगारंग कार्यक्रम की लुफ्त उठाते नजर आए। पदाधिकारी व कर्मी भी खुले मंच से आर्केस्ट्रा का रूप देकर बार बालाओं अश्लील गानों को परोसा गया और दर्शक के रूप में खड़े पुलिस पदाधिकारी व कर्मी इसका लुफ्त उठाते रहे।

उद्यमी सम्मेलन में जमकर लगे बार बालाओं के ठुमके

क्या बोले थे उधोग मंत्री समीर महासेठ

उधोग मंत्री समीर कुमार हमसेठ ने कहा कि छोटे छोटे उधमियों को बढ़ाने के लिए विभाग हर ओर अग्रसर कर रही है। उद्योग धंधे लगाने के लिए हमेशा विभाग द्वारा बढ़ावा दिया जा रहा है विभाग इसके लिए तत्पर है और प्रदर्शनी के माध्यम जागरूक किया जा रहा है। बैंक से भी हर तरह से लाभ दिलवाने का प्रयास किया जा रहा है ताकि एक छोटे से भी दुकानदार उधमी योजना के तहत बेरोजगारी से दूर हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *