औरंगाबाद :पंचदेव धाम परिसर में गोरक्षा विभाग का पांच दिवसीय गोरक्षा अभ्यास वर्ग का आयोजन
Magadh Express :- औरंगाबाद जिला के श्री पंचदेव धाम प्रांगण में भारतीय गौवंश रक्षण संवर्धन परिषद विश्व हिंदू परिषद गोरक्षा विभाग का पांच दिवसीय गोरक्षा अभ्यास वर्ग का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन सर्वप्रथम माननीय केंद्रीय मंत्री विश्व हिंदू परिषद शर्मा जी एवं विशिष्ट अतिथियों और कार्यकर्ता गण ने गौ माता का पूजन और आरती मंगल गीत के द्वारा किया। कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री ने बताया कि गाय को क्यों माता कहा जाता है एवं इसकी पूजा करने से क्या-क्या लाभ हैं।
उन्होंने बताया कि माता एक बार जन्म देने के बाद बच्चे को साल 2 साल दूध पिलाती है लेकिन गौ माता बिना किसी लोभ- मोह के अपनी पूरी जिंदगी दूध पिलाती है एवं अपना सर्वस्व शरीर समाज के नवनिर्माण में लगाती है चाहे वह किसानों के लिए खेती के लिए उपयोगी हो या समाज के लिए शुद्ध दूध स्वस्थ रहने के लिए जरूरी हो या उससे बने निर्मित सामान उपयोग के बाद फिर से मिट्टी में समाहित हो कर उपजाऊ बनाने में कारगर होते हैं। इसलिए गांव की पूजा सर्वोपरि है उसे बचाना होगा तभी प्रकृति बचेगी समाज बचेगी और संस्कार के द्वारा समाज बचेगा। कार्यक्रम में गो- गरिमा स्मारिका पुस्तक के प्रधान संपादक हीरानंद पाठक के पुस्तक का का विमोचन अतिथियों द्वारा किया गया। कार्यक्रम में काफी संख्या में महिला एवं पुरुष कार्यकर्ता विद्यमान रहे।