औरंगाबाद :अति पिछड़ा अधिकार मंच की बैठक ,दस अक्टूवर को होगा आंदोलन

मगध एक्सप्रेस :- अति पिछड़ा अधिकार मंच औरंगाबाद जिला इकाई के बैनर तले जन नायक कर्पूरी ठाकुर सभागार मे कुटुम्बा प्रखंड प्रमुख धर्मेंद्र कुमार की अध्यक्षता में बैठक बुलाई गई। इस बैठक में जिले के तमाम अति पिछड़ा समुदाय के जन प्रतिनिधी एवं प्रतिनिधी तथा अधिकार मंच से जुड़े लोग उपस्थित हुए। इस बैठक में सर्व सम्मती से निर्णय लिया गया कि जो अति पिछड़े का हक मारी किया जा रहा है, आरक्षण समाप्त किया जा रहा है। उसको लेकर दिनांक 10/10/2022 को गांधी मैदान से शहर के मेन रोड होते हुए जिला पदाधिकारी के समक्ष अपना माँग पत्र रखेगे। इस बैंक बैंठक में उपस्थित लोगो में जिला अध्यक्ष बिनोद ठाकुर, सिनेश रही, उदय प्रसाद गुप्ता , ऐहसान अहमद, रमे रमण जी, लक्ष्मी बाबू, विकास चंद्रवंशी, किसोर जी, दिलीप कुमार , मनोज राम, विनोद चन्द्रबंशी, पप्पु गुप्ता, पंकज चन्द्रवंशी, दिनेश पाल सहित अन्य लोग शामिल थे