औरंगाबाद : जर्जर और संकीर्ण पुलिया से अबतक 20 लोगो की गई है जान ,कब सुनेंगे प्रतिनिधि और प्रशासन ,ग्रामीणों ने किया हंगामा
मगध एक्सप्रेस :- औरंगाबाद जिले के देव प्रखंड क्षेत्र के बालूगंज से औरंगाबाद जाने वाली मुख्य पथ में कटैया गांव के समीप राम रेखा नदी पर बने पुल का चौड़ीकरण को लेकर ग्रामीणों ने हंगामा किया है । ग्रामीणों ने बताया कि इस पुलिया से लगभग 30 से 35 लोग गिरे हैं,जिसमें से 20 लोगों की मौत इलाज के दौरान हो चुकी है।
ग्रामीणों ने जानकारी देते हुए बताया कि हालही में एक वार्ड सदस्य प्रतिनिधि योगेश राय की मौत इस पुल में ही गिरने से हो गई थी। ग्रामीण दीपक कुमार पाल ने बताया कि पुलिया चौड़ीकरण नही होने के कारण आये दिन दुर्घटना होते रहता है।उन्होंने बताया की यह रोड जो है वह देव प्रखंड जे दक्षणी क्षेत्र को जोड़ती है। वह भी नक्सल प्रभावित इलाका भी माना जाता है।
वार्ड सदस्य प्रतिनिधि योगेश राय की मौत कटैया स्थित रामरेखा नदी के पुल से गिरने से हो गई थी। गुस्साए ग्रामीणों ने सैकड़ों की संख्या में पहुँच कर पुल पर ही हल्ला हंगामा किया। सैकड़ों की संख्या में पहुंचे ग्रामीणों ने कहा कि हम लोगों ने औरंगाबाद सदर विधायक आनंद शंकर सिंह एवं सांसद सुशील कुमार सिंह को भी इस पुलिया के बारे में अवगत कराया है। इसके बाद भी किसी जनप्रतिनिधि की कोई चिंता नहीं है।
सरकार और यहां की स्थानीय जनप्रतिनिधियों के कमी के कारण भोले-भाले ग्रामीण जनता इस जर्जर पुलिया से शिकार होते जा रहे हैं। इस दौरान ग्रामीणों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की और पुल चौड़ीकरण का मांग रखा।इस दौरान दीपक पाल सुनील राय विष्णु कुमार अखिलेश पांडे सचिन कुमार सिंह सुनील सिंह मिकी कुमार रमेश राम उमेश राम सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे।