औरंगाबाद : शराब के खिलाफ अभियान ,माली और नवीनगर से एक एक शराब तस्कर गिरफ्तार

0

संदीप कुमार

मगध एक्सप्रेस :- औरंगाबाद जिले के नवीनगर थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के महूअरी गांव के समीप से पुलिस ने छापेमारी कर शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। गश्ती के दौरान पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की जिसमें मौके से ए एस आई संतोष कुमार समेत सशस्त्र पुलिस बल के द्वारा मौके से एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार तस्कर की पहचान थाना क्षेत्र के महूअरी गांव निवासी मनोज चौहान के रूप में की गयी है।जिसमें मौके से उक्त तश्कर को शराब के साथ गिरफ्तार करने में सफलता पाई है।

मामले में नवीनगर थानाध्यक्ष विजयेंद्र कुमार सिंह ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि शराब तस्करों के खिलाफ लगातार छापेमारी किया जा रहा है। उक्त तश्कर के पास से 5 लीटर देशी महुआ चुलाई शराब के साथ मौके से गिरफ्तार किया गया है। प्राथमिकी दर्ज कर उक्त तश्कर को न्यायायिक हिरासत में भेज दिया गया।

वहीँ नवीनगर प्रखंड के माली थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के फुलडीहा भुईया विघा गांव के समीप से गुप्त सूचना के आधार पर गश्ती के दौरान ए एस आई दशरथ यादव समेत सशस्त्र पुलिस बल के द्वारा कार्रवाई करते हुए शराब जब्त कर लिया। बताया जा रहा है कि कारोबारी गांव में शराब का कारोबार करता था। जो पुलिस को देखते ही कारोबारी भागने लगा। मौजूद पुलिस बल ने एक कारोबारी को मौके से शराब के साथ धबोच लिया।

मामले माली थानाध्यक्ष पवन कुमार सिंह ने बताया की गश्ती के दौरान पुलिस को आते देख कारोबारी भागने लगा तलाशी के क्रम में कारोबारी के पास से देशी महुआ शराब जप्त किया गया। उक्त कारोबारी की पहचान थाना क्षेत्र के फुलडीहा भुईया विघा गांव निवासी प्रवेश भुईया के रूप में की गयी है।जिसमें मौके से करीब 10 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया है। शराब को जप्त कर थाना लाया गया है। मामले में उक्त कारोबारी पर प्राथमिकी दर्ज कर उक्त शराब कारोबारी को न्यायायिक हिरासत में भेज दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *