औरंगाबाद :देवकुंड पुलिस ने किया मिनी शराब फैक्ट्री का उद्भेदन, एक धंधेबाज गिरफ्तार
गौतम उपाध्याय
मगध एक्सप्रेस:- औरंगाबाद जिले के देवकुंड थाना पुलिस ने गुरुवार की दोपहर थाना क्षेत्र के वनतारा गाँव से एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।बताया जाता है कि वनतारा निवासी ब्यास चौधरी के अपने ही गांव के पास झाड़ी में मिनी शराब फैक्ट्री संचालित किया जा रहा था,थानाध्यक्ष विपिन बिहारी सिंह ने बताया कि गुप्त सुचना के आधार पर कार्रवाई की गई है मौके से शराब बनाने के उपकरण तशला गैलेन आदी बरामद किया गया है।एक को मौके से गिरफ्तार किया गया है वही एक अन्य धंधेबाज छोटु चौधरी जो गोविन्दविगहा का रहने वाला है,वह फरार हो गया है।
इधर गोह थाना पुलिस ने भी भारी मात्रा में देशी भौकाल शराब की 85 बोतल ज़ब्त किया है।थानाध्यक्ष समीम अहमद ने बताया कि गुप्त सुचना मिली थी कि थाना मुख्यालय स्थित राजपुतान टोला के पास मालदेव महतों के खंडहर मकान में प्लास्टिक के बोरी में देशी भौकाल शराब रखी हुई है जिसे धंधेबाज खपाने के फिराक में है।सुचना मिलते ही पुलिस ने मौके से 180एमएल के 85 बोतल देशी शराब ज़ब्त कर लिया है।मामले में एएसआई बिकाऊ राम के बयान पर कांड संख्या 282/22 दर्ज किया गया है जिसमें कहार टोली मोहल्ला से रंजन कुमार तथा राजपुतान टोला से रिशु सिंह को आरोपित किया गया है। दोनो के गिरफ्तार के लिए पुलिस लगातार कोशिश कर रही है