Aurangabad:(बड़ी खबर)मां ने चार बच्चे को जहर खिलाकर खुद खाई जहर,अस्पताल में तीन बच्चे की मौत, दो गंभीर दोनों रेफर

0
IMG-20250514-WA0018

रफीगंज से एस के मिश्र

Magadh Express:औरंगाबाद जिले के रफीगंज रेलवे स्टेशन के डाउन प्लेटफार्म पर मां ने चार बच्चे को जहरीला पदार्थ खिलाकर खुद भी जहर खाली। पांचो को छटपटाते देखकर आरपीएफ जवान एवं स्थानिए लोगों ने आनन फानन में रफीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के दौरान 5 वर्षीय सूर्यमणि कुमारी, 3 वर्षीय राधा कुमारी, 1 वर्षीय शिवानी कुमारी की मौत हो गई। 6 वर्षीय रितेश कुमार एवं इसके मां 40 वर्षीय सोनिया देवी को प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद रेफर कर दिया गया।

मृतक की पहचान गोह प्रखंड के बंदेया थाना क्षेत्र के झिकटिया गांव निवासी चोनही देवी के पुतोहू एवं रवि बिंद की पत्नी सोनिया देवी एवं इन्हीं के चार बच्चे के रूप में पहचान की गई। अस्पताल में आए सोनिया देवी के देवर राम सूरज बिंद ने बताया कि मंगलवार की रात में पति-पत्नी में कुछ झगड़ा होने का जानकारी मिला था। सुबह उनकी पति रवि बिंद कहीं काम करने के लिए चले गए थे, इसी दौरान सोनिया देवी अपने चारों बच्चों के साथ लेकर स्टेशन पर आने की जानकारी मिला।

सूचना मिलते ही रफीगंज थानाध्यक्ष शंभू कुमार, आरपीएफ इंस्पेक्टर राम सुमेर , एस आई इंदल कुमार अपने पुलिस बल के साथ अस्पताल पहुंचे और जांच पड़ताल में जुड़ गए। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तीन बच्चे की मौत देखकर मृतक के चाचा राम सूरज बिंद एवं मौसी बेबी देवी का रो-रो कर बुरा हाल था। सोनिया देवी का मायके नालंदा जिला है। इस संबंध में आरपीएफ इंस्पेक्टर ने बताया कि जवानों द्वारा सूचना मिली की डाउन प्लेटफार्म पर एक महिला सहित चार बच्चे छटपटा रहे हैं।

पांचो को टेम्पू के माध्यम से रफीगंज अस्पताल लाया गया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि जहरीला पदार्थ मां ने खुद को खाकर चारों बच्चों को जहर खिलाया। जिसमें तीन बच्चे की मौत इलाज के दौरान हो गई एवं एक पुत्र रितेश कुमार एवं सोनिया देवी को स्थिति नाजुक देखते हुए औरंगाबाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed