औरंगाबाद :उमंगेश्वरी महोत्सव मे नामचीन कलाकारों के साथ स्थानीय कलाकारों की होगी भव्य प्रस्तुति,तैयारी जोरो पर

0
a84e5d7a-42ea-4e28-8709-550b72edaf0f

संजीव कुमार –

मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के मदनपुर प्रखंड मुख्यालय परिसर में स्थित बहुदेशीय भवन में सोमवार को प्रखंड प्रमुख सोनी देवी की अध्यक्षता में उमंगेश्वरी महोत्सव आयोजन समिति की बैठक की गई.बैठक का संचालन बीडीओ डॉ.अवतुल्य कुमार आर्य ने किया.उन्होंने बैठक में जानकारी दी कि,महोत्सव में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आगाज़ स्थानीय कलाकारों के साथ ही देश के नामचीन कलाकारों की प्रस्तुति होगी. महोत्सव के प्रचार प्रसार लाउडस्पीकर के माध्यम से किया जायेगा.इसके लिए विकास मित्र, आवास सहायक,शिक्षा सेवक के साथ अन्य कर्मियों को लगाया गया है.आगत अतिथियों और कलाकारों को पौधा,शाल और पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया जाएगा.27 फरवरी को खास कर स्थानीय कलाकारों को ही अवसर प्रदान किया गया है.

सारी व्यवस्था जिला स्तर से किया जा रहा है.महोत्सव 26- 27 फरवरी को उमगा में किया गया है.इसके लिए सारी तैयारियां की जा रही है।मां शक्ति स्वरुपा उमंगेश्वरी,भगवान सूर्य,सहस्र शिव लिंगि मंदिर,गौरी शंकर मंदिर सहित अन्य मंदिरों में विधिवत पूजा अर्चना विद्वान ब्राह्मणों द्वारा किया जाएगा. बैठक में सीओ मो अकबर हुसैन, बीपीआरओ विनोद कुमार वर्मा, समिति के सचिव बालमुकुंद पाठक, प्रखंड उप प्रमुख अस्मिता कुमारी, मुखिया विवेक कुमार गुप्ता, कामता प्रसाद सिंह, रवीन्द्र कुमार यादव , प्रमुख प्रतिनिधि पंकज कुमार सिंह, उप प्रमुख प्रतिनिधि उदय कुमार यादव, मुखिया हमिद अख्तर, मनोज कुमार चौधरी, उमेश कुमार यादव, पूर्व मुखिया सुरेन्द्र प्रसाद, मुखिया प्रतिनिधि रंजीत कुमार यादव, राकेश सिंह,संजीव कुमार सिंह सहित अन्य लोग शामिल थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed