Aurangabad:दुर्घटना में मृत महिला के परिजन को मिला आर्थिक सहायता

संदीप कुमार
Magadh Express:औरंगाबाद जिले के नवीनगर प्रखंड के टंडवा थाना क्षेत्र के रामनगर गांव में बीते दिन सड़क दुर्घटना मे मृत महिला के परिजन को 20000 रुपए की आर्थिक सहायता किया गया। विदित हो कि गुरुवार को टंडवा की तरफ से आ रही एक बालू लदा हाइवा ट्रक ने रामनगर बाजार स्थित एक पीपल के वृक्ष में जोरदार टक्कर मार दिया था। टक्कर के कारण पेड़ की बड़ी टहनी टूट कर बाजार करने आई रामनगर गांव निवासी एक महिला जसिया देवी पति भिखर चौधरी के ऊपर गिर गया था जिससे उसकी घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई थी।
वहीं एक व्यक्ति घायल हो गया था।इस घटना से आक्रोशित ग्रामीण द्वारा रामनगर बाजार को बंद करते हुए सडक जाम कर दिया गया था। वहीं विधि व्यवस्था से निपटने के लिए तत्काल मुख्यमंत्री दुर्घटना पारिवारिक लाभ योजना के तहत प्रखंड विकास पदाधिकारी, नवीनगर अरुण सिंह द्वारा 20000 रुपए का चेक मृतिका के पुत्रवधु संगीता देवी को प्रदान करते हुए आर्थिक सहायता प्रदान किया गया।