औरंगाबाद :जिला परिवहन कार्यालय ने किया नेत्र एवं स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन,कैम्प में कुल 59 (उनसठ) चालकों का नेत्र एवं स्वास्थ्य जाँच
मगध एक्सप्रेस : राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2025 के अंतर्गत जिला परिवहन कार्यालय, औरंगाबाद के सौजन्य से रामाबाँध बस स्टैण्ड, औरंगाबाद में नेत्र एवं स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन श्री शैलेश कुमार दास जिला परिवहन पदाधिकारी के निदेशानुसार श्री नंदन राज एवं श्रीमती सुजीता कुमारी, मोटरयान निरीक्षक, श्री विकास कुमार एवं मो० इमरान अंसारी, प्रवर्तन अवर निरीक्षक, औरंगाबाद एवं श्री दीपक कुमार, रेड क्रास सोसाइटी औरंगाबाद द्वारा किया गया।
नेत्र जाँच एवं स्वास्थ्य जाँच शिविर में सदर अस्पताल, औरंगाबाद के डॉ० राजेश कुमार एवं श्री आनंद कुमार द्वारा बस, ट्रक एवं ऑटो के चालकों का नेत्र एवं स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इस कैम्प में कुल 59 (उनसठ) चालकों का नेत्र एवं स्वास्थ्य जाँच किया गया। जरूरतमंद चालकों को निःशुल्क चश्मा का वितरण जिला परिवहन कार्यालय, औरंगाबाद द्वारा किया जायेगा। सभी पदाधिकारियों द्वारा बस, ट्रक एवं ऑटो के चालको को सडक सुरक्षा के मद्देनजर नेत्र जाँच करवाने की आवश्यकताओं के बारे में जानकारी दी गई। सभी को सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने हेतु निदेशित किया गया।