Aurangabad:चरकावाँ निचलीडीह में पुलिस ने अवैध गांजा एवं 32 गांजे के पेड़ को किया बरामद,एक गिरफ्तार

0

Magadh Express: औरंगाबाद जिले के रफीगंज थाना अन्तर्गत ग्राम चरकावाँ निचलीडीह में पुलिस द्वारा अवैध गंजा एवं 32 गांजे के पेड़ को बरामद किया गया ,एवं एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया ।

घटना की जानकारी देते हुए एसडीपीओ मदनपुर 2 अमित कुमार ने बताया कि दिनांक-16.12.24 को समय 11:30 बजे गुप्त सूचना प्राप्त हुआ। तत्पश्चात् प्राप्त सूचना को वरीय पदाधिकारी से अवगत कराते हुये वरीय पदाधिकारी के निर्देशन में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक टीम जिसमें अंचलाधिकारी रफीगंज, थानाध्यक्ष रफीगंज एवं अन्य को शामिल कर तत्क्षण छापामारी किया गया तो ग्राम चरकावों निचलीडीह स्थित राजीव रंजन कुमार उर्फ साहेब लाल दास उम्र 39 वर्ष पिता वशिष्ट दास के घर के कमरे में चॉकी के नीचे रखे प्लास्टिक के डब्बे से एवं पॉलिथीन में रखे कुल 1.8 कि०ग्रा० गंजा एवं आँगन में कुल 32 गांजे का पेड़ बरामद हुआ।

बरामद गंजा एवं गांजे के पेड़ को विधिवत जप्ति सूची तैयार किया गया है तथा उक्त के संबंध में रफीगंज थाना कांड सं0-743/24, दिनांक-16.12.24, धारा-20 (a)/20(b)(ii) (B)/25 NDPS Act दर्ज कर कांड में गिरफ्तार राजीव रंजन कुमार उर्फ साहेब लाल दास के विरूद्ध अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

बरामद प्रदर्श का विवरणीः-1. प्लास्टिक के डब्बे एवं पॉलिथीन में रखा हुआ कुल 1.8 कि०ग्रा० गंजा,2 हरा रंग का गंजा का कुल 10 पेड़ (जिसकी लं०-करीब 10 फीट) .3. हरा रंग का गंजा का कुल 12 पेड़ (जिसकी लं०-करीब 06 फीट)4. फुल लगा हुआ हरा रंग का गंजा का कुल 10 पेड़ (जिसकी लं०-करीब 04 फीट)

छापामारी दल में शामिल पुलिस पदाधिकारी/कर्मी का नाम/पदनाम:1. भारतेन्दु कुमार, अंचलाधिकारी रफीगंज2.पु०अ०नि०-सह-थानाध्यक्ष गुफरान अली, रफीगंज थाना3. पु०अ०नि० कुशो कुमार, रफीगंज थाना।4. पु०अ०नि० गीतांजली कुमारी, रफीगंज थाना।5. पु०अ०नि० परमजीत कुमार मंडल, रफीगंज थाना।6. परि०पु०अ०नि० ध्रुव कुमार, रफीगंज थाना।7. अन्य पदाधिकारी एवं सशस्त्र बल, रफीगंज थाना।

गिरफ्तार अभियुक्त का नामः-1. राजीव रंजन कुमार उर्फ साहेब लाल दास उम्र 39 वर्ष पिता वशिष्ट दास ग्राम चरकावों निचलीडीह थाना ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed