Aurangabad:राज्य स्तरीय युवा उत्सव लखीसराय में भाग लेने के लिए 42 सदस्यों की टीम रवाना, उप विकास आयुक्त ने दिखाई हरी झंडी
Magadh Express:-कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार सरकार तथा जिला प्रशासन औरंगाबाद के संयुक्त तत्वाधान में राज्य स्तरीय युवा उत्सव लखीसराय में भाग लेने के लिए औरंगाबाद से 42 सदस्यों की टीम को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। उप विकास आयुक्त अभ्येंद्र मोहन सिंह एवं जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी कुमार पप्पु राज ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर टीम को रवाना किया।
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी कुमार पप्पु राज ने बताया कि कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार तथा जिला प्रशासन औरंगाबाद के संयुक्त तत्वाधान में प्रत्येक वर्ष जिला जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन किया जाता है जिसमें प्रत्येक विधा के प्रथम विजेताओं को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए भेजा जाता है। जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी कुमार पप्पु राज ने बताया कि इसके अतिरिक्त कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार सरकार के द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया है।
इन्होंने बताया कि कला संस्कृति एवम् युवा विभाग द्वारा अनुमोदित विभिन्न विधाएं यथा समूह लोक नृत्य, समूह गायन, एकांकी नाटक, एकल नृत्य, एकल गायन लोकगीत, वक्तृता, चाक्षुष कला, कहानी लेखन, कविता पाठन, विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी आदि में औरंगाबाद जिला से प्रथम स्थान प्राप्त करने वाला प्रतिभागी भाग ले रहे हैं।
औरंगाबाद के विभिन्न प्रखंडों के युवाओं को इस अवसर पर आयोजित प्रतियोगिता में प्रतिभा दिखाने हेतु मंच प्रदान किया जा रहा है जिला प्रशासन औरंगाबाद इस तरह की प्रतिभाओं को सम्मान करते हुए प्रोत्साहन का कार्य भी कर रही है। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में दानिका संगीत महाविद्यालय, कपिल देव संगीत महाविद्यालय, गुरुकुल संगीत महाविद्यालय, जिले के अन्य महाविद्यालय एवं इंजीनियरिंग कॉलेज आरथुआ रफ़ीगंज के छात्र-छात्रा भाग ले रहे हैं। कुमार पप्पु राज ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में सभी प्रतिभागियों को बेहतर प्रदर्शन हेतु शुभकामना भी प्रदान की।