औरंगाबाद : वारंटियो के विरुध अभियान ,फरार चल रहे दो वारंटी गिरफ्तार
संदीप कुमार
मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के नवीनगर प्रखंड के बडेम ओपी थाना पुलिस ने वारंटीयो एवं फरारियो के विरुद्ध छापेमारी अभियान चलाकर कंकेर तथा तेतरहट गांव से दो एनबीडब्ल्यू वारंटी को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया है। गिरफ्तार औरंगाबाद जिला के बडेम ओपी थाना क्षेत्र के कंकेर गांव निवासी नागेन्द्र राजवंशी तथा औरंगाबाद जिला के बडेम ओपी थाना क्षेत्र के तेतरहट गांव निवासी बुटन सिंह के रुप मे की गयी है। यह कार्रवाई पी एस आई राहुल प्रकाश ने दल बल के साथ उसके घर पर दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया।
मामले में बडेम ओपी थानाध्यक्ष सिमरन राज ने बताई कि थाना क्षेत्र के कंकेर व तेतरहट गांव से पुलिस ने कोर्ट से फरार चल रहे दो वारंटी को गुप्त सूचना पर गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। फरार वारंटी को कोर्ट के निर्देश पर गिरफ्तार किया गया है। जिसे विधिवत कानूनी प्रक्रिया तहत न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
वारंटी औरंगाबाद जिला के बडेम ओपी थाना क्षेत्र के कंकेर गांव निवासी नागेन्द्र राजवंशी तथा औरंगाबाद जिला के बडेम ओपी थाना क्षेत्र के तेतरहट गांव निवासी बुटन सिंह शामिल है।थानाध्यक्ष ने बताया कि उक्त आरोपी लंबे समय से फरार चल रहा था। उसके विरुद्ध न्यायालय से वारंट निर्गत था, गुप्त सूचना मिली थी वह अपने घर पर छुप कर रह रहा है जिसके उपरांत उसके घर पर छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया ।