Aurangabad: कार्तिक पूर्णिमा पर पातालगंगा में 50 हजार भक्तो ने लगाई आस्था की डुबकी

मगध एक्सप्रेस :बिहार के औरंगाबाद जिले में स्थित देव सूर्यस्थल से मात्र 2 किमी. दूर पाताल गंगा तीर्थ है। यहां कार्तिक पूर्णिमा को भारी मेला लगता है। यहां सुदूर क्षेत्र से भक्तजन अपनी मनोकामना लेकर आते हैं। यहां बांझपन के शिकार दम्पति संतान प्राप्ति की उम्मीद लेकर जरूर पहुंचते हैं।
यहां गर्भाशय की तरह बने और वास्तु शास्त्र के मुताबिक निर्मित पातालगंगा का त्रिकोण सरोवर निःसंतान दम्पतियों के लिए मनमुराद साबित होता है। वैवाहिक जीवन के बाद भी निःसंतान रहने वाले दंपतियों को इस सरोवर में स्नान करने मात्र से उन्हें संतान की प्राप्ति होती है। निसंतान दंपति इस सरोवर में स्नान कर अपने स्नान किए हुए वस्त्र को सरोवर में छोड़ देते हैं। माना जाता है कि उन्हें 1 वर्ष के भीतर संतान की प्राप्ति हो जाती है। कुछ लोग इस तालाब को बांझन सरोवर के नाम से भी पुकारते हैं। इस तालाब में बांझन महिलाएं एवं पुरुष ही स्नान करते हैं। बाकी यहां आनेवाले लोग चतुर्भुज सरोवर में स्नान करते हैं।

कहा जाता है कि आज से लगभग 117 वर्ष पूर्व ज्ञानीनन्द जी नामक एक महात्मा देव सूर्य मंदिर में दर्शन हेतु आये और निकट के बम्हौरी पहाड के पास कुटिया बनाकर रहने लगे। उनके आशीर्वाद मात्र् से लोगों का कल्याण होने लगाा। बाद में उनके भक्तों ने शिवमंदिर, राधाक़ष्ण मंदिर तथा हनुमान मंदिर बनवा दिये।

कुछ लोगों का कहना था कि बाबा आपको गंगा नदी के किनारे रहना चाहिए था। यह सुनकर बाबा बोले कि यदि तुमलोगों की यही इच्छा है तो गंगा यहीं आवेगी और ऐसा कहकर उन्होंने धरती में चिमटा धंसाया और पाताल से गंगा का जल निकलने लगाा। उसी दिन से इस स्थान का नाम पाताल गंगा पड गया। उसी स्थान पर तालाब का निर्माण किया गया है।

कार्तिक पूर्णिमा के दिन पातालगंगा में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी ।श्रद्धालुओं ने पवित्र सरोवर में आस्था की डुबकी लगाई ,वहीं मंदिर में राधा कृष्ण,शिव पार्वती की पूजा अर्चना हुई । पातालगंगा में आज कार्तिक पूर्णिमा के दिन भव्य मेला का आयोजन हुआ , जहां लगभग 50 हजार से ज्यादा लोग पहुंचे और यहां जमकर खरीदारी की ।मिट्टी के बने खिलौने तथा बूढ़ा बूढ़ी सहित मिट्टी के बर्तन और सुथनी तथा हवा मिठाई आकर्षण का केंद्र रहा ।मेला में बच्चो ने झूला पर खूब मस्ती किया तथा पूरे दिन आवागमन के रास्ते भारी भीड़ रही ।वहीं देव थानाध्यक्ष विकास कुमार के निर्देश पर सुरक्षा हेतु पुलिस बल की तैनाती दिखी ।