औरंगाबाद :पुलिस की सक्रियता से देशी थर्नेट से होने वाले संभावित अपराधिक घटना को किया गया विफल,हथियार और कारतूस बरामद

0

Magadh Express:-औरंगाबाद जिलान्तर्गत आगामी पैक्स चुनाव, गया जिलान्तर्गत उप-चुनाव तथा झारखण्ड राज्य में विधानसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए औरंगाबाद पुलिस द्वारा लगातार अवैध आग्नेयास्त्र की बरामदगी हेतु अभियान चलाया जा रहा है।दिनांक-26.10.2024 समय करीब 23:30 बजे उपहारा थानाध्यक्ष को सूचना मिली कि ग्राम-हम्मीदनगर टोला स्थित रामदयाल सिकारी पासी के घर में अवैध आग्नेयास्त्र रखा हुआ हैं।

औरंगाबाद पुलिस प्राप्त आसूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु ग्राम-हम्मीदनगर टोला स्थित रामदयाल सिकारी पासी के घर में छापामारी कर एक देशी थर्नेट, एक देशी कट्टा एवं दो जिंदा कारतूस बरामद करते हुए रामदयाल सिकारी पासी को विधिवत गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ के क्रम में अपना अपराध स्वीकार किया।

इस संदर्भ में उपहारा थाना कांड संख्या-115/24, दिनांक-27/10/2024, धारा-25(1-बी) ए/26 आर्म्स एक्ट के अंतर्गत दर्ज किया गया।उक्त गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।

गिरफ्तारी-रामदयाल सिकारी उर्फ रामदयाल पासी, पे० राम अयोध्या पासी सा०-हम्मीदनगर टोला बनरा थाना-उपहारा जिला औरंगाबाद।

बरामदगीः-01 देशी कट्टा,01 देशी थर्नेट, 02 जिंदा कारतूस ।

अपराधिक इतिहास-उपहारा थाना काण्ड संख्या-05/23, दिनांक 17.01.23, धारा-30 (क) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद (संशो०) अधि०-2018 दर्ज किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *