औरंगाबाद :रेलवे ट्रैक पर मिला 35 वर्षीय युवक का शव, दुर्घटना की जताई जा रही आशंका,जांच में जुटी पुलिस

0

संदीप कुमार

मगध एक्सप्रेस :औरंगाबाद जिले के नवीनगर प्रखंड के एनटीपीसी खैरा थाना क्षेत्र के अंकोरहा रेलवे स्टेशन के माडर गांव के पोल संख्या 392/ 20 22 के समीप रेलवे ट्रैक के बीच से बुधवार की सुबह एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना एनटीपीसी खैरा थाना पुलिस को दी। घटना की सूचना पर घटना स्थल पर मामले की जानकारी मिलने के बाद एस आई दिपक कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल मौके पर पहुंची, जिसके बाद युवक की पहचान हुई। शव की पहचान उतर प्रदेश के चंदौली जिला के सैयदराजा थाना क्षेत्र के बारंगा गांव निवासी मंजीत मौर्या उम्र करीब 35 वर्ष पिता दीनानाथ मौर्या के रूप की गई है। फिलहाल पुलिस शव को बरामद कर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया में जुट गई है। पुलिस तफ्तीश में जुट गई।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा कि मामला आत्महत्या का है या हत्या का। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद भेज दिया। मामले एनटीपीसी खैरा थाना के प्रभार में रहे एस आई दिपक कुमार ने बताया कि रेलवे ट्रैक पर शव होने की सूचना मिली थी। दलबल के साथ पुलिस टीम वहां पहुंची तो देखा गया कि रेलवे ट्रैक के बीच में क्षत विक्षत अवस्था में एक युवक का शव पड़ा हुआ है। प्रथम दृष्टया प्रतीत हो रहा है कि ट्रेन के चपेट में आने से उसकी मौत हुई होगी।शव की पहचान उतर प्रदेश के चंदौली जिला के सैयदराजा थाना क्षेत्र बारंगा गांव निवासी मंजीत मौर्या उम्र करीब 35 वर्ष पिता दीनानाथ मौर्या के रूप की गई है। युवक की शव की पहचान उसके भाई संदीप मौर्या के द्वारा की गयी है। युवक एनटीपीसी परियोजना में मजदूरी का कार्य करता था। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद भेजा जा रहा है। पुलिस सभी बिंदुओं पर विस्तार से जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *