औरंगाबाद :राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारियों को न्यायिक पदाधिकारियों के साथ सचिव ने की बैठक

0
b974d18e-30b9-4c9f-b3e9-fa4e370fecb5


मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव, सुकुल राम द्वारा अपने प्रकोष्ठ में आगामी 14 दिसम्बर को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारियों को लेकर न्यायिक पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक किया गया जिसमें अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी, श्रीमती माधवी सिंह, अपर मुख्य न्यायिक न्यायिक श्री अविनाश कुमार, अनुमंडलीय न्यायिक दंडाधिकारी श्रीमती निधि जयसवाल,मुंसिफ श्री शोभित सौरभ, न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी श्री ओम प्रकाश नारायण सिंह और श्री शुभँकर् शुक्ला उपस्थित हुए। सचिव द्वारा न्यायिक पदाधिकारियों से लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों के निस्तारण हेतु अब तक कि गयी कार्यवाही की समीक्षा की गई और आगे की रूप रेखा तय की गई।

सचिव के द्वारा न्यायिक पदाधिकारीयों को अपने न्यायालय से सम्बन्धित सुलहनीय वादों को चिन्ह्ति कर उससे से सम्बन्धित पक्षकार की सूचना और नोटिस की अद्यतन जानकारी प्राधिकार को यथाशीघ्र उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया, ताकि समय रहते सम्बन्धित पक्षकारों से प्रि-काउन्सलिंग कर ज्यादा-से ज्यादा वादों का निष्पादन कराया जा सके और आगामी छुटियों का असर वाद के निस्तारण पर नही पड़े। जिसपर उपस्थित न्यायिक पदाधिकारियों के द्वारा अपने-अपने न्यायालय सम्बन्धित पुरी सूची प्राधिकार को उपलब्ध कराने का आष्वासन दिया गया।विदित है कि दिनांक 14.12.2024 को वर्ष के अंतिम राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर प्राधिकार में वृहत रूप से तैयारी किया जा रहा है।


सचिव द्वारा कहा गया कि राष्ट्रीय लोक अदालत वादों का निस्तारण सुलह के आधार पर कराने का एक सशक्त माध्यम है जिसमें सम्बन्धित को त्वरित न्याय प्राप्त होता है। सचिव द्वारा आम जन से भी अपील किया गया गया कि 14 दिसम्बर को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत का अधिक से अधिक लाभ उठायें। किसी भी व्यक्ति को अपने सुलहनीय वाद का निस्तारण राष्ट्रीय लोक अदालत में करवाना चाहते हैं तो किसी भी कार्य दिवस में जिला विधिक सेवा प्राधिकार में उपस्थित होकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed