Aurangabad: बच्चो के बीच विद्यालय में दंत शिविर का आयोजन, बच्चो/शिक्षको सहित 110 लोगो की हुई जांच
मगध एक्सप्रेस:औरंगाबाद जिले के गोह प्रखण्ड के उच्च विद्यालय डड़वा में मणि डेंटल क्लीनिक के बैनर तले डॉक्टर ओमप्रकाश मिश्रा के द्वारा नि: शुल्क दांत जांच शिविर का आयोजन किया गया।शिविर में छात्र-छात्राएं एवं शिक्षकों सहित तकरीबन 110 लोगों का दांत जांच की गई जिसमें सामान्यतः दांतों से खून आना, किड़ा लगना आदि समस्याएं देखी गई।
दन्त चिकित्सक ओ पी मिश्रा के अनुसार दांतों में किड़ा लगने पर जो दर्द होता है उस समय लापरवाही करने से बाद में दांत निकालने कि नौबत आती है। सुबह शाम ब्रश करना और कुछ भी खाने के बाद ख़ास कर मीठा खाने के बाद कुल्ला जरूर करें।
मौके पर प्रधानाध्यापक बृजमोहन राम, शिक्षक कुंदन कुमार, धनंजय कुमार, रंजीत कुमार, शिक्षिका सोनम कुमारी समाजसेवी ब्रजेश तिवारी एवं लवकेश कुमार मौजूद रहे।