Aurangabad: गोह थाना में पत्रकार के साथ बदसलूकी,पुलिस अधीक्षक और प्रेस क्लब में पत्रकार ने की शिकायत,कार्यवाई की मांग तेज
Magadh Express:औरंगाबाद जिले के गोह थाना में एक अखबार दैनिक जागरण के प्रतिनिधि के रूप में कार्य कर रहे गौतम कुमार के साथ दुर्व्यवहार किया गया है ।जिसकी शिकायत गौतम कुमार ने जिले के पुलिस कप्तान और प्रेस क्लब में किया है। एसपी के व्हाट्सएप के माध्यम से शिकायत दर्ज कराते हुए गौतम ने कहा है कि..
सेवा में,
श्रीमान पुलिस अधीक्षक औरंगाबाद, बिहार।
आपको जिला में आने से हमलोगों को आसा नहीं पूर्ण विश्वास था कि हमलोग और सुरक्षित हैं। लेकिन कुछ महिला पुलिस के द्वारा पत्रकारों को दहन दोहन किया जा रहा है।साथ साथ गलत आरोप लगाकर केस में फंसाने की धमकी दी जा रही है।इस कांस्टेबल से कुछ पत्रकार व पुलिस अधिकारी दहन दोहन हो रहे हैं। इसके पूर्व डाटा ऑपरेटर इनके दहन दोहन से ट्रांसफर कर दूसरे जगह चले गए हैं।
विषय:- महिला पुलिस कांस्टेबल ने जागरण पत्रकार के साथ आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग करते हुए दुर्व्यवहार करने के संबंध में।
महाशय,
निवेदक पूर्वक कहना है कि मैं गौतम कुमार दैनिक जागरण पत्रकार गोह का स्थानीय संवाददाता हूं। आज दिनांक 14/10/2024 को समय करीब डेढ़ बजे दिन में थाना में समाचार खबर संकलन की जानकारी के लिए थाना गया था। सिरिस्ता में बैठा चौकीदार महबूब आलम द्वारा बाइक चोर की गिरफ्तारी की सूचना दिया गया।जब मैं थाने में खड़ा था तब डाटा ऑपरेटर के पद पर कार्यरत पुलिस बल संख्या 582 की चंदना कुमारी विद्यार्थी के द्वारा आपत्तिजनक शब्दों का उपयोग करते हुए थाना से बाहर जाने की बात कही। मैंने बोला की मैं पत्रकार हूं। मैं महिला होने के नाते कुछ भी नहीं बोल सका।
इसी बीच थानाध्यक्ष गोह द्वारा सोरगुल सुनकर पहुंच गए, और उनके सामने ही महिला पुलिस द्वारा आपत्तिजनक शब्द का प्रयोग करती रही। थानाध्यक्ष द्वारा भी मुझे थाना से बाहर चले जाने को कहा गया। इस तरह कि घटना पत्रकारों के साथ थाना में होना घोर अन्याय है। बिहार के डीजीपी का कहना है कि पत्रकार और पुलिस की समन्वय से अपराध पर काबू पाया जा सकता है तथा दोनों एक दूसरे का पूरक हैं। थाने में लगा सीसीटीवी कैमरे का अवलोकन कर दोषियों पर कार्रवाई करने की कृपा की जाए। गोह प्रखंड के सभी पत्रकारों में इस तरह की घटना होने से आक्रोश व्याप्त है।
अब देखना यह है कि औरंगाबाद पुलिस अधीक्षक और प्रेस क्लब इस मामले पर क्या कार्रवाई करती है ।क्या समाज की आवाज उठाने वाले पत्रकार को भी इंसाफ मिलता है या पुलिसिया रौब के सामने पत्रकार की कलम दम तोड़ती है ।
मगध एक्सप्रेस वेब न्यूज पोर्टल इस घटना की कड़ी निन्दा करता है और पुलिस अधीक्षक औरंगाबाद से इसकी जांच कर गोह थानाध्यक्ष और महिला कर्मी पर कार्यवाई की मांग करता है ।