Aurangabad:(देव) मोटरसाइकिल लूटकांड का सफल उद्भेदन,फरार लुटेरा गिरफ्तार,एसडीपीओ ने प्रेस वार्ता कर दी जानकारी
Magadh Express:औरंगाबाद जिले के देव थाना अन्तर्गत हुए लूट कांड का फिरार लूटेरा को गिरफ्तार किया गया है । देव थाना में प्रेस वार्ता करते हुए एसडीपीओ 2 अमित कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अपराधकर्मी लूट-पाट की कई घटनाओं को दे चुका हैं अंजाम तथा निकटवर्ती जिला अन्तर्गत प्रतिवेदित कांडों में भी वांछित रहा है ।
दिनांक-29.08.24 को देव थाना अन्तर्गत बजरडीह निवासी चंदन सिंह पिता बिनोद सिंह अपनी मोटरसाईकिल रजि०नं०-JH03X-9200 से औरंगाबाद से अपने घर जा रहे थे कि ग्राम दधपा बगीचा के पास समय रात्री करीब 08:30 बजे गाड़ी रूकवा कर लप्पड़-थप्पड़ कर मोटरसाईकिल लूट कर भाग गये थे।चंदन सिंह के द्वारा घटना के संबंध में थाना पर दिये गये लिखित आवेदन के आधार पर देव थाना कांड संख्या-193/24, दिनांक 30.08.24, धारा-309 (6) भा०न्या०सं०-2023 अज्ञात तीन अभियुक्तों के विरूद्ध प्रतिवेदित कर कांड का अनुसंधान प्रारंभ किया गया।
प्रतिवेदित कांड में लूटी गयी मोटरसाईकिल की बरामदगी एवं कांड के उद्भेदन की दिशा में कारवाई हेतु पुलिस अधीक्षक, महोदय के निर्देशन में अनु०पु०पदा०-2, सदर
औरंगाबाद के नेतृत्व में एक SIT टीम का गठन किया गया था।
टीम में पु०नि०-सह-थानाध्यक्ष, प०अ०नि० राहुल कुमार एवं जिला तकनिकी शाखा के पदाधिकारी एवं कर्मी को शामिल किया गया था । टीम के द्वारा कांड का सफल उद्भेदन करते हुए पूर्व में ही एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया था।गठित टीम के द्वारा फिरार चल रहे अभियुक्त सुजीत कुमार उर्फ गुड्डु यादव पिता-प्रभु यादव सा०-अजनया टोला यादव बिगहा, थाना-सिमरा जिला औरंगाबाद को अदरी मोड़, थाना-देव से गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम/पता -सुजीत कुमार उर्फ गुड्डु यादव पिता-प्रभु यादव सा०-अजनया टोला यादव बिगहा, थाना-सिमरा जिला-औरंगाबाद।
अपराधिक इतिहास1. सिमरा थाना कांड संख्या-45/19, दिनांक-28.10.19, धारा-341/323/325/506 भा०द०वि० एवं 37 बि०म०नि० एवं उ०सं०अधि०2. सिमरा थाना कांड संख्या-04/20, दिनांक-23.02.20, धारा-413/414 भा०द०वि० एवं 30 (ए) बि०म०नि० एवं उ०सं०अधि०3. सिमरा थाना कांड संख्या-32/21, दिनांक-20.11.21, धारा-341/323/324/ 307/504 भा०द०वि०4. उत्पाद थाना कांड संख्या-873/24, दिनांक 04.09.24, धारा-30 (ए)/32 (3) बि०म०नि० एवं उ०सं०अधि०5. देव थाना कांड संख्या-193/24, दिनांक 30.08.24, धारा-309 (6) भा०न्या०सं०-2023 6. आमस थाना कांड संख्या-69/22, दिनांक-28.02.22, धारा-394 भा०द०वि०।
औरंगाबाद जिला अन्तर्गत मुफ्फसिल एवं नगर थाना अन्तर्गत भी अपराधिक इतिहास रहा हैं जिसे ज्ञात किया जा रहा हैं।
छापामारी दल का नामः-1. विकास कुमार, पु०नि०-सह-थानाध्यक्ष देव।2. पु०अ०नि० राहुल कुमार, देव थाना।3. तकनिकी शाखा औरंगाबाद के पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी।4. सशस्त्र बल, देव थाना।