Aurangabad:(देव) अर्द्ध वार्षिक परीक्षा 2024के उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन सम्पन्न
Magadh Express:औरंगाबाद जिले के देव प्रखंड में अर्द्ध वार्षिक परीक्षा 2024के उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन सम्पन्न हो गया है । बताते चलें कि पूरे बिहार में अर्द्ध वार्षिक परीक्षा सम्पन्न हो जाने के उपरांत बिहार राज्य के शिक्षा विभाग द्वारा पत्र जारी करते हुए यह निर्देशित किया गया था कि एक संकुल के शिक्षक दूसरे संकुल में जाकर उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन करेंगे। इसमें वर्ग प्रथम से वर्ग अष्टम तक के विद्यार्थियों का मूल्यांकन करना था।
इसी कड़ी में बरंडारामपुर पंचायत के राजकीय मध्य विद्यालय बालूगंज के 7 शिक्षकों सहित कुल 24शिक्षकों का मूल्यांकन के लिए विरमन उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय दुलारे में की गई थी। सभी शिक्षकों ने मिलकर दुलारे पंचायत के अंतर्गत अवस्थित विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों से प्राप्त उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन की गई। सभी शिक्षकों का प्रतिनियोजन प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी देव द्वारा 27सितंबर से 1अक्टूबर तक के लिए की गई थी।
जिन विद्यालयों के 24शिक्षकों का प्रतिनियोजन हुआ था उसमें -उर्दू प्रा. वि. नेयामतपुर से 1, प्रा. वि. निमीडीह से 1, प्रा. वि. ईसाखार से 1, प्रा. वि. कौड़ियारी से 2, उत्क्रमित मध्य विद्यालय कोयलखाप से 3, उत्क्रमित मध्य विद्यालय बारा से 4, उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय बरंडारामपुर से 5और राजकीय मध्य विद्यालय बालूगंज से 7 मिलाकर कुल 24 शिक्षक । राजकीय मध्य विद्यालय बालूगंज के शिक्षक में शशि भूषण कुमार सिंह, शाहनवाज आलम, कमलेश कुमार, मो. आशिफ रजा, नेहा कुमारी, लालसा कुमारी एवं राजेश कुमार। ये सभी दिनांक 2अक्टूबर से अपने अपने मूल्य विद्यालय के लिए कार्य विरमित हो गए।