औरंगाबाद :छुप-छुप कर मिलते पकड़े गये प्रेमी-प्रेमिका, ग्रामीणों ने बिजली ख्भे मे बांध की पिटाई ,फिर शादी के बंधन में बंधे प्रेमी युगल,प्रेमिका के बयान पर एफआईआर

0

संदीप कुमार

मगध एक्सप्रेस :औरंगाबाद जिले के नवीनगर प्रखंड के बडेम ओपी थाना क्षेत्र के एक गांव में प्रेमी प्रेमिका को छुपकर मिलना भारी पड़ गया। प्रेमी अपनी प्रेमिका से मिलने आया था। इस बिच ग्रामिणों ने दोनों को पकड़ लिया।ग्रामीणों ने दोनो को बिजली पोल के खंभे से बांध जमकर पिटाई कर दी। यह बात जंगल में लगी आग की तरह आस पास के गांव में फैल गई। गांव से लोग प्रेमी प्रेमिका को देखने के लिए एकत्रित हो गए। इस बात की सूचना बड़ेम ओपी थाना पुलिस को भी दी गई। जानकारी मिलते ही प्रेमी प्रेमिका के परिजन भी पहुंचे और दोनों ओर से बातचीत की गई। मामला दो अलग जातियों से जुड़ा था। जिसको लेकर लोग विरोध भी जता रहे थे। लेकिन मामला पुलिस थाना कोर्ट के कारण पेचीदगी से बचने और पुलिसीया समझाइश पर प्रेमी प्रेमिका ने एक दूसरे के साथ शादी कर जीने मरने की कसम खाई। और फिर ग्रामीणों की उपस्थिति एवं पुलिस की मौजूदगी में ही दोनो की शादी थाने के सामने स्थित एनटीपीसी खैरा मंदिर में धूमधाम से की गई।

शादी के बाद ग्रामीणों के साथ पुलिस ने भी दोनों को अपना आशीर्वाद दिया। हालांकि इस मामले में बड़ेम ओपी थाने में प्रेमी प्रेमिका के द्वारा चार लोगों के खिलाफ मारपीट करने से संबंधित प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। मामले में बडेम ओपी थानाध्यक्ष सिमरन राज ने बतायी कि प्रेमी युगल को खंभे में बांधने की जानकारी मिलते ही तुरंत पुलिस टीम वहां पहुंच कर उन्हे खंभे से मुक्त कराया दोनो का उम्र सत्यापन की गई फिर दोनों ने शादी रचाई। इस मामले में प्रेमिका के द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। पुलिस को दिए आवेदन में प्रेमिका ने कहा है कि उन दोनों के बीच पिछले काफी दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। शादी की बातचीत करने के लिए फोन कर प्रेमी को बुलाया था। जब उससे मिलने पहुंचा तो ग्रामीणों ने दोनों को पकड़ कर पोल से बांध पिटाई कर दी।जिसमे उनके साथ मारपीट करने और खंभे में बांधने वाले थाना क्षेत्र के माझियाव गांव निवासी मंटू पासवान समेत चार लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है।

जानकारी के अनुसार प्रेमी और प्रेमिका दोनों ही बालिग थे। दोनों पिछले कई वर्षों से एक दूसरे से प्रेम करते थे और छुप- छुपाकर एक दूसरे से मिलते थे। इसी क्रम में बीते दिन प्रेमी अपनी प्रेमिका से मिलने आया था, लेकिन दोनों को ग्रामीणों ने देख लिया और फिर काफी देर तक तमाशा हुआ। किंतु बाद में प्रेमी युगल शादी करने को राजी हो गए।शादी का शपथ पत्र बनने के बाद दोनों की शादी मंदिर में विधिवत तरीके से करा दी गई। मंदिर में पंडित बुलाकर दोनों की शादी की रस्म शुरू हुई, तो आसपास के काफी संख्या में ग्रामीण मौके पर जुट गए। काफी संख्या में रहे ग्रामीणों की मौजूदगी में प्रेमी और प्रेमिका ने सात फेरे और सिंदूर भरने की रस्म पूरी हुई।वही इस पुरे घटना व शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा। यह शादी क्षेत्र में काफी चर्चा का विषय बन गया है। क्योंकि प्रेमी अपनी प्रेमिका से मिलने आया था, लेकिन प्रेमी युगल मौके से पकड़े गए और फिर उनकी शादी रचा दी गई। ग्रामीणों की मौजूदगी में शादी रचाई गई और ग्रामीण ही बराती-सराती बने थे। अब यह शादी चर्चा का विषय बना हुआ है। इस शादी का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *