औरंगाबाद : देव सूर्य मंदिर के प्रधान पुजारी सच्चितानंद पाठक का निधन, देव में शोक की लहर ,पुत्र सुबाष पाठक ने दी मुखाग्नि

0

मगध एक्सप्रेस ;-बिहार के ऐतिहासिक ,पौराणिक एवं धार्मिक दृष्टिकोण से अति महत्वपूर्ण पश्चिममुखी सूर्य मंदिर देव स्थित देव सूर्य मंदिर के प्रधान पुजारी सच्चितानंद पाठक का गुरूवार की रात उनके अपने पैतृक आवास में देहावसान हो गया ।सूर्य मंदिर के प्रधान पुजारी सच्चितानंद पाठक के निधन से शाकद्वीपीय समाज सहित देव में शोक की लहर है ।बताते चले कि सच्चितानंद पाठक ने पूरे जीवन काल भगवान सूर्य को समर्पित कर दिया था ।वर्ष 2004 में जब देव सूर्य मंदिर में धार्मिक न्यास समिति का गठन हुआ था उसके बाद लगातार बीस वर्षो तक न्यास के अंदर में रहकर मुख्य पुजारी की भूमिका निभाई और वर्ष 2024 के जनवरी माह में स्वास्थ्य के कारण मंदिर के मुख्य पुजारी से सेवानिवृत हुए ।

सच्चितानंद पाठक ने देव सूर्य मंदिर में रहते हुए वैदिक परंपराओं के साथ पूजा अर्चन पर विशेष ध्यान दिया ,जिसके कारण आज इनके कई यजमान न्यायाधीश,अधिवक्ता,इंजिनियर, प्रोफेसर जैसे महत्वपूर्ण पदों तक पहुंचे ।श्री पाठक के निधन का समाचार सुनकर सुबह से अंतिम दर्शन के लिए सैकड़ों लोग पहुंचे और पुण्यतमा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की ।श्री सच्चितानंद पाठक का अंतिम संस्कार देव मेला मैदान स्थित श्मशान में किया गया ।पुत्र सुबाष पाठक ने मुखाग्नि दी।


इस दौरान मंदिर के वर्तमान पुजारी राजेश पाठक ,नगर अध्यक्ष पिंटू शाहिल,भाजपा जिला कोषाध्यक्ष आलोक सिंह , न्यास समिति से जुड़े कृष्णा चौधरी , रामचंद्र चौरसिया, उपाध्यक्ष गोलू गुप्ता, समाजसेवी मदन मोहन मिश्रा,समाजसेवी डॉ मनोज मिश्रा,ओमप्रकाश पाठक ,राकेश रंजन पाण्डेय ,भूपेश यादव,स्वास्थ्य प्रबंधक डॉ विकास रंजन,पत्रकार धीरज पांडेय,डॉ संतोष भारती, गुड्डू सिंह,मनोहर मिश्रा ,गौतम पाठक ,अमित पाठक ,,मनोहर मिश्रा, आदित्य पाठक, प्रवीण पाठक, विजय पाठक, गुड्डू पाहक ,पवन पाण्डेय, शिक्षक अशोक पांडेय,राम इकबाल पाठक,सुदामा प्रताप सिंह ,दीपक सिंह,अनूप गुप्ता, दीपक गुप्ता,प्रकाश कुमार ,राकेश कुमार अभिषेक मिश्रा ,सहित अन्य लोग मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *