औरंगाबाद :[रफीगंज]चरकांवां निचलीडीह मारपीट एवं फायरिंग मे एक देशी कट्टा और खोखा बरामद
संजीव कुमार-
मगध एक्सप्रेस – औरंगाबाद जिले के रफीगंज थाना क्षेत्र के चरकांवां निचलीडीह मे मारपीट एवं फायरिंग मामले मे पुलिस ने त्वरित करवाई करते हुए एक देशी कट्टा और खोखा बरामद किया है।मामले की जानकारी देते हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सदर एसडीपीओ -2 अमित कुमार ने बताया कि, 12 सितंबर को रफीगंज थाना क्षेत्र के चरकांवां निचलीडीह गाँव निवासी रामचंद्र दास के पुत्र रंजीत कुमार के साथ उसी गाँव निवासी गोलू कुमार एवं अन्य 10 लोगों के द्वारा डाक स्थान के समीप मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया था।उसी दौरान धमकी देते हुए देशी कट्टा के साथ फायरिंग भी की गयी थी।
इस मामले मे पीड़ित के द्वारा रफीगंज थाने मे गोलू कुमार के द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई गयी थी।थानाध्यक्ष के द्वारा थाना संख्या -494/24 के अंतर्गत पर प्राथमिकी दर्ज की गयी थी। इस मामले मे पुलिस के द्वारा त्वरित कारवाई करते हुए 6 दिन के अंदर विधि विरुद्ध बालक को निरुद्ध किया गया था।किशोर को 6 दिन के अंदर पकड़कर न्याय परिषद मे उपस्थित कराया गया।उन्होंने बताया कि,अन्य अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी अभियान चलाई जा रही है।इस कारवाई मे रफीगंज थाना के एसआई रविकांत सिंह यादव,कुशो कुमार के साथ सशस्त्र पुलिस बल शामिल थे।